पाकिस्तान के क्रिकेट आलराउंडर शोएब मलिक ने कहा कि वह लंदन ओलंपिक में अपनी पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का मनोबल बढ़ाएंगे.
सानिया महिला युगल स्पर्धा में रश्मि चक्रवर्ती के साथ मिलकर अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.
मलिक ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या क्रिकेट कभी ओलंपिक खेलों का हिस्सा बन पाएगा. लेकिन मुझे पता है कि प्रत्येक क्रिकेट प्रशंसक और खिलाड़ी इसका हिस्सा बनना चाहता है और ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा पेश करना चाहता है. लेकिन फिलहाल मैं सानिया की सफलता की दुआ कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि वह स्वर्ण पदक जीते.’
मलिक और अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने इस बीच ओलंपिक में टी20 क्रिकेट को शामिल करने का समर्थन किया.