निशानेबाज विजय कुमार के ओलंपिक अभियान की शुरुआत निराशाजनक रही जब शनिवार को यहां पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 31वें स्थान पर रहते हुए वह फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे.
रायल आर्टिलरी बैरक में 44 निशानेबाजों के बीच हुए क्वालीफिकेशन राउंड में विजय ने 94, 95, 94, 97, 97 और 93 की सीरीज के साथ कुल 570 का स्कोर बनाया.
विजय को अपनी अगली स्पर्धा के लिए अब दो अगस्त तक का इंतजार करना होगा जब वह अपने पसंदीदा 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में भिड़ेंगे.
दिल्ली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों और ग्वांग्झू एशियाई खेलों में कुल तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतने वाले सेना के 27 वर्षीय निशानेबाज विजय उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे.
दक्षिण कोरिया के जिन जोन्गोह क्वालीफायर में 588 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे जबकि चीन के पेंग वेई ने 586 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
सर्बिया के ज्लाटिक आंद्रिजा 585 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.