scorecardresearch
 

सामदेव सीधे सेटों में हारकर ओलंपिक से बाहर

सोमदेव देववर्मन की कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी शानदार नहीं रही और वह लंदन ओलंपिक की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल में रविवार को यहां फिनलैंड के जार्को नेमीनेन से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये.

Advertisement
X
सोमदेव देववर्मन
सोमदेव देववर्मन

सोमदेव देववर्मन की कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी शानदार नहीं रही और वह लंदन ओलंपिक की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल में रविवार को यहां फिनलैंड के जार्को नेमीनेन से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये.

Advertisement

वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले सोमदेव बारिश से प्रभावित मैच में 3-6, 1-6 से हारे. नेमीनेन दुनिया में 41वें जबकि सोमदेव 418वीं रैंकिंग के हैं. यह मैच कुल 73 मिनट तक चला. बारिश के कारण इसे तब बीच में रोकना पड़ा जबकि सोमदेव पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट के शुरू में अपनी सर्विस गंवा बैठे थे.

पिछले साल नवंबर में कंधे का आपरेशन करवाने के बाद पहला प्रतिस्पद्र्धी मैच खेल रहे सोमदेव ने 21 बेजा गलतियां की. राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत ने पहले सेट में दो बार अपनी सर्विस गंवायी जबकि केवल एक बार ब्रेक प्वाइंट हासिल किया. नेमीनेन ने दूसरे सेट के शुरू में ही दो बार सोमदेव की सर्विस तोड़कर 3-0 की बढ़त हासिल कर ली.

सोमदेव ने अगले गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर वापसी के संकेत दिये लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और फिनलैंड के खिलाड़ी ने भारतीय की सर्विस तोड़कर आसानी से मैच अपने नाम कर दिया. भारत का एक अन्य खिलाड़ी विष्णु वर्धन भी पुरुष एकल में भाग लेगा.

Advertisement

वह स्लोवाकिया के ब्लाज कावसिच से भिड़ेगा. विष्णु को जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने से एकल ड्रा में जगह मिली है. युगल में भारत की पदक की उम्मीद महेश भूपति और रोहन बोपन्ना कल अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. बारिश के कारण रविवार को उनका मैच नहीं हो पाया. लिएंडर पेस और विष्णु भी युगल में सोमवार को कोर्ट पर उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement