scorecardresearch
 

ओलंपिक वाइल्ड कार्ड मिलने से हैरान नहीं: सोमदेव

सोमदेव देववर्मन ने कहा कि कंधे की चोट का लंदन ओलंपिक के दौरान उनके खेल पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह टेनिस खिलाड़ी इस चोट के कारण आठ महीने तक प्रतिस्पर्धी टेनिस से भी बाहर रहा. सोमदेव वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने के बाद पुरुष एकल में भाग लेंगे.

Advertisement
X
सोमदेव देववर्मन
सोमदेव देववर्मन

सोमदेव देववर्मन ने कहा कि कंधे की चोट का लंदन ओलंपिक के दौरान उनके खेल पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह टेनिस खिलाड़ी इस चोट के कारण आठ महीने तक प्रतिस्पर्धी टेनिस से भी बाहर रहा. सोमदेव वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने के बाद पुरुष एकल में भाग लेंगे.

Advertisement

उन्होंने खेल गांव में बातचीत के दौरान कहा, ‘ओलंपिक के लिये वाइल्ड कार्ड मिलने से मैं हैरान नहीं हुआ. मेरे पास मौका था लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने इसकी उम्मीद की थी. कुल मिलाकर मैं खुश हूं कि मुझे यह मिला.’ उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 15 वर्षों से खेल रहा हूं और अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये मानसिक तौर पर तैयार हूं.’

उन्होंने कहा, ‘ग्वांग्झू एशियाई खेलों के बार मैं अपने चरम पर था. मैं दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों चाहे वह नडाल हो, फेडरर या मरे के खिलाफ खेला. मैंने चोटी के 30 में शामिल कुछ खिलाड़ियों को हराया. मैं 62वें नंबर पर पहुंच गया जो रमेश कृष्णन के बाद किसी भारतीय की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी.'

सोमदेव से पूछा गया कि चोट से वापसी करने के बाद उनका कंधा कैसा है, उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर में पहली बार इस तरह की चोट लगी. मेरे कंधे पर चोट लगती रहती थी लेकिन मैंने उसे नजरअंदाज किया और आखिर में स्थिति बिगड़ गयी. इसलिए मैंने नवंबर में आपरेशन करवाया और अब मैं पूरी तरह फिट हूं.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके करियर में उतार चढ़ाव आते रहे लेकिन ‘मेरा मानना है कि ऐसा प्रत्येक खिलाड़ी के साथ होता. टेनिस में प्रतिस्पर्धा कड़ी है और इसमें आपको सब कुछ झोंक देना पड़ता है. इससे आपके शरीर पर भी प्रभाव पड़ता है. लेकिन आपको इसके साथ जीना होता है. सोमदेव ने कहा कि वह खेल गांव में रहने के दौरान अमेरिका के बास्केटबाल खिलाड़ियों और फर्राटा धावक उसैन बोल्ट से मिलना चाहेंगे.

Advertisement
Advertisement