scorecardresearch
 

अभी लंबा सफर तय करना है: सौरव गांगुली

मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ मिली 28 रनों की शानदार जीत पर पुणे वॉरियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि जीत के साथ शुरुआत करना अच्छा है लेकिन अभी एक लम्बा सफर बाकी है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

पुणे वॉरियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ मिली 28 रनों की शानदार जीत के लिए गेंदबाजों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जीत के साथ शुरुआत करना अच्छा है लेकिन अभी एक लम्बा सफर बाकी है.

Advertisement

जीत के बाद गांगुली ने कहा, 'पिच सूखा था. मुझे लगा कि गेंद को घुमाव मिलेगा लेकिन स्टीवन स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की. हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जीत के साथ शुरुआत अच्छी बात है लेकिन यह टूर्नामेंट अभी लम्बा है. 15 मैच अभी और होने हैं.'

मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने वॉरियर्स टीम के गेंदबाज अशोक डिंडा की सराहना की.

उन्होंने कहा, 'लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की. हम छोर भी नहीं बदल पा रहे थे. शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई. श्रेय डिंडा और मुरली कार्तिक को जाता है. पुणे की टीम बेहतर थी.'

पुणे वॉरियर्स का अगला मुकाबला रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब से होना है.

Advertisement
Advertisement