कप्तान ग्रीम स्मिथ (नाबाद 101) और हाशिम अमला (112) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया.
मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान टीम ने 236 रनों के लक्ष्य को 50.2 ओवर की बल्लेबाजी में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्मिथ ने अपनी ऐतिहासिक शतकीय पारी में 140 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए. यह उनके करियर का 23वां शतक है.
जैक्स कैलिस दो रन बनाकर नाबाद लौटे. अपने करियर का 13वां शतक लगाने वाले अमला ने 134 गेंदों पर 21 चौके लगाए. उनका विकेट 222 रन के कुल योग पर गिरा. अपनी इस शानदार पारी के दौरान अमला ने टेस्ट मैचों में 4000 रन पूरे किए.
अमला और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़कर अपनी टीम की शानदार जीत तय की. यह जीत कई लिहाज से अहम है क्योंकि जिस मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 96 रनों पर समेट दिया था, उसने नाकामी से उबरते हुए अपनी बल्लेबाजी की गहराई का परिचय दिया.
मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए थे. स्मिथ 36 और अमला 29 रन पर नाबाद लौटे थे. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन जैक्स रुडॉल्फ के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवाया था. रुडॉल्फ 14 रन बनाकर पीटर सिडल की गेंद पर आउट हुए थे.
न्यूलैंड्स मैदान पर दूसरे दिन कुल 23 विकेट गिरे थे. इनमें ऑस्ट्रेलिया के 12 और दक्षिण अफ्रीका के 11 विकेट शामिल थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को पहली पारी में 96 रनों पर आउट कर दिया था. शेन वॉटसन ने पांच और रेयान हैरिस ने चार विकेट लेकर मेजबान टीम को सस्ते में समेट दिया.
कप्तान स्मिथ ने सबसे अधिक 37 रन बनाए. जैक्स रुडॉल्फ ने 18 रन बनाए जबकि बाकी कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका था. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी और नाटकीय रही थी. वेरनॉन फिलेंडर ने पांच और मोर्ने मोर्कल ने तीन विकेट लेकर एक समय 21 रन के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया के नौ बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखा दी थी.
ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के नाम टेस्ट मैचों का न्यूनतम स्कोर दर्ज हो जाएगा लेकिन सिडल (नाबाद 12) और नेथन लियोन (14) ने अंतिम विकेट के लिए 26 रन जोड़कर संभावना को टाल दिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी 47 रनों पर सिमटी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य रखा. डेल स्टेन के खाते में दो विकेट आए थे.