scorecardresearch
 

मैच में दक्षिण अफ्रीका पर होगा दबावः श्रीसंत

मध्यम गति के तेज भारतीय गेंदबाज श्रीसंत ने कहा है कि भारत, तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन बढ़िया बल्लेबाजी करने के साथ मेजबान टीम को दबाव में ला देगा.

Advertisement
X

मध्यम गति के तेज भारतीय गेंदबाज श्रीसंत ने कहा है कि भारत, तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन बढ़िया बल्लेबाजी करने के साथ मेजबान टीम को दबाव में ला देगा.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका को 362 रनों पर समेटने में श्रीसंत का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने मेजबान टीम के पांच विकेट झटके. पहले दिन के दो विकेट पर 142 रन से आगे खेलते हुए द. अफ्रीका ने बड़े स्कोर की उम्मीद की थी लेकिन श्रीसंत ने पांच विकेट झटक कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

जोश से लबरेज श्रीसंत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम बेहतर स्थिति में हैं. अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हम उन पर हावी हो सकते हैं. उधर, भारत के दो विकेट जल्द गिरने के बाद सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर द्वारा भारत की पारी संभालने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस को लगता है कि तीसरे टैस्ट पर अभी भी उनकी पकड़ बरकरार है.

कैलिस के 161 रनों की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 362 रन बनाने में कामयाब रहा. गौरतलब है कि कैलिस बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए.

Advertisement

उन्हें लगता है कि मैच का रूख अभी भी दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में है.

कैलिस ने अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक जमाया और इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग के टेस्ट शतकों की बराबरी की.

Advertisement
Advertisement