खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही स्पेनिश फुटबॉल टीम होंडुरास के हाथों एक गोल से हारकर ओलंपिक खेलों की पुरुष फुटबॉल स्पर्धा से बाहर हो गई.
होंडुरास के फॉरवर्ड जेरी बेंगस्टन ने यह एकमात्र गोल किया.
विश्व कप 2010 और यूरो चैंपियनशिप 2012 विजेता स्पेन एक ही समय में तीन बड़े खिताब जीतने का सपना संजोकर उतरा था. अब उसे पदक के बिना ही लौटना होगा.
यही नहीं ओलंपिक में वह एक गोल भी नहीं कर सका. जापान ने गुरूवार को उसे 1-0 से हराया था.