scorecardresearch
 

स्पिनरों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत: मिश्रा

डेक्कन टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि ट्वेंटी20 क्रिकेट में स्पिनरों को प्रतिस्पर्धी बनने के लिये और अधिक निपुण होना होगा.

Advertisement
X
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

डेक्कन टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि ट्वेंटी20 क्रिकेट में स्पिनरों को प्रतिस्पर्धी बनने के लिये और अधिक निपुण होना होगा.

Advertisement

टी20 लीग के पांचवें चरण के लिये तैयारियों में जुटे मिश्रा ने कहा, ‘स्पिनरों को टी20 में तेज गेंदबाजों से कहीं अधिक मेहनत करनी होगी.’

वह टी20 के पिछले सत्र में टीम के लिये सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों को और कुशल होने की जरूरत है. उन्हें तेजी से सोचना होगा और विपक्षी की कमजोरियों को पहचान कर उस पर काम करना होगा. अगर आपके पास कौशल है तो आप बल्लेबाजों के मुफीद पिचों पर भी खुद को साबित कर सकते हो.’

उन्होंने कहा, ‘स्पिन गेंदबाजों को हमेशा सकारात्मक चीजों पर काम करना होगा और नियमित रूप से अपने गेंदबाजी कौशल में सुधार करना होगा.’

मिश्रा ने कहा कि टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी चुनौती रनों को रोककर विकेट चटकाना है.

Advertisement
Advertisement