scorecardresearch
 

खेल मंत्रालय हॉकी खिलाड़ियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देगा

एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीतने वाली भारतीय टीम को महज 25000 रुपये नकद पुरस्कार दिये जाने को लेकर उपजे विवाद के बीच खेलमंत्री अजय माकन ने कहा कि टीम के सभी सदस्यों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisement
X
हॉकी
हॉकी

एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीतने वाली भारतीय टीम को महज 25000 रुपये नकद पुरस्कार दिये जाने को लेकर उपजे विवाद के बीच खेलमंत्री अजय माकन ने कहा कि टीम के सभी सदस्यों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisement

हाकी इंडिया ने आर्थिक अभाव का हवाला देते हुए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी जिसे टीम ने यह कहकर ठुकरा दिया कि यह उनका अपमान है.

माकन ने पत्रकारों से कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिये विशेष पुरस्कार की सरकार की योजना के तहत हाकी खिलाड़ियों को एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीतने पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे. सहयोगी स्टाफ को इस रकम का 50 प्रतिशत दिया जायेगा.’ यह पूछने पर कि इसकी घोषणा पहले ही क्यो नहीं की गई, उन्होंने कहा कि सारी जानकारी सार्वजनिक है और घोषणा करने जैसी कोई बात नहीं थी.

उन्होंने कहा, ‘यह सरकार की योजना है जो मेरे खेलमंत्री बनने से पहले से लागू है. मैं संसद में कई बार इसकी जानकारी दे चुका हूं. इसमें घोषणा करने जैसा कुछ नहीं है क्योंकि यह खिलाड़ियों का हक है जो हम उन्हें दे रहे हैं.’ यह पूछने पर कि रकम खिलाड़ियों को कब तक मिलेगी, माकन ने कहा कि कल शाम तक सभी के चेक तैयार हो जायेंगे.

Advertisement

हॉकी इंडिया द्वारा प्रस्तावित पुरस्कार लेने से खिलाड़ियों के इनकार को सही फैसला बताते हुए माकन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 25000 रुपये लेने से इनकार करके उन्होंने ठीक किया क्योंकि यह उन्हें अपमानजनक लगा होगा. हॉकी इंडिया को चाहिये था कि पहले खिलाड़ियों या सरकार से इस बारे में पूछ लेती.’

माकन ने कहा, ‘हॉकी इंडिया महासचिव नरिंदर बत्रा ने मुझे बताया कि उनके पास संसाधनों का अभाव है लिहाजा सरकार को रकम देनी चाहिये. मैने खेल मंत्रालय में अधिकारियों से बात करने के बाद सभी खिलाड़ियों को इस योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देने का फैसला किया.’

उन्होंने कहा कि योजना के तहत चार श्रेणियों में पुरस्कार दिये जाते हैं जिनमें व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले को 50 लाख रुपये और टीम स्पर्धा में 25 लाख रुपये का प्रावधान है. इसी तरह एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में जीतने पर 25 लाख (व्यक्तिगत) और 10 लाख (टीम), विश्व चैम्पियनशिप में 10 लाख (व्यक्तिगत) और पांच लाख (टीम) देने की व्यवस्था है.

माकन ने कहा कि एशियाई चैम्पियंस ट्राफी चौथी श्रेणी यानी राष्ट्रमंडल और एशियाई चैम्पियनशिप के तहत आती है जिसमें जीतने पर तीन लाख (व्यक्तिगत) और डेढ लाख (टीम) पुरस्कार देने का प्रावधान है जो भारतीय हाकी खिलाड़ियों को दिया जा रहा है.

Advertisement

आलोचना का शिकार हुए खेल मंत्रालय का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में मंत्रालय पुरस्कार के तौर पर 48.14 करोड़ रुपये बांट चुका है और इसमें क्रिकेट शामिल नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘इसी वित्त वर्ष में जून महीने तक हम 75 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दे चुके हैं. हॉकी टीम के प्रशिक्षण के लिये हमने 7.81 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जिसमें अभ्यास, विदेश दौरे और विदेशी कोच तथा सहयोगी स्टाफ शामिल है.’

माकन ने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई कोच माइकल नोब्स की जब हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति हुई तो हमने 10000 डालर प्रतिमाह वेतन की उनकी मांग को मंजूर किया. खिलाड़ियों की तैयारी की राह में पैसे को कभी रोड़ा नहीं बनने दिया.’ उन्होंने कहा, ‘ओपेक्स लंदन कार्यक्रम के तहत हमने 258 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि हॉकी टीम को दिसंबर में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी जीतने पर प्रति खिलाड़ी पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे.

खिलाड़ियों के भत्तों में बढोतरी की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकार इस पर भी गौर कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘हमने राष्ट्रमंडल खेलों से खिलाड़ियों का आहार और फूड सप्लीमेंट भत्ता 650 रुपये प्रति खिलाड़ी कर दिया. इसके साथ ही साइ को अधिकार है कि वह महंगाई को ध्यान में रखकर आवधिक आधार पर इसमें आनुपातिक बढोतरी कर सकता है.’ माकन ने कहा, ‘हॉकी खिलाड़ियों को पिछले एक साल से हम तीन और चार सितारा सुविधायें दे रहे हैं. बेंगलूर में शिविर के दौरान भी वातानुकूलित रिहायशी सुविधायें दी गई और सुविधायें भी अब काफी बेहतर हैं.’

Advertisement
Advertisement