scorecardresearch
 

विश्व कप में प्रदर्शन पर नहीं होगा विवादों का असरः अफरीदी

पाकिस्तानी क्रिकेट को झकझोर देने वाले स्पाट फिक्सिंग के आरोपों के नये सिरे से उभरने के बावजूद एक दिवसीय कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि विश्व कप में इन विवादों का असर नहीं होगा और उनकी टीम खिताब के प्रबल दावेदारों में होगी.

Advertisement
X

पाकिस्तानी क्रिकेट को झकझोर देने वाले स्पाट फिक्सिंग के आरोपों के नये सिरे से उभरने के बावजूद एक दिवसीय कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि विश्व कप में इन विवादों का असर नहीं होगा और उनकी टीम खिताब के प्रबल दावेदारों में होगी.

Advertisement

अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान खिताब के प्रबल दावेदारों में होगा. हालिया कई विवाद सामने आये हैं लेकिन हम इन्हें भुलाकर विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन पर पूरा ध्यान देंगे. हमारे पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं तथा खिलाड़ियों में जबर्दस्त आत्मविश्वास भी है.’

तीन महीने पहले स्पाट फिक्सिंग के आरोपों का खुलासा करने वाले ब्रिटेन में बसे सटोरिये मजहर मजीद ने इस सप्ताह चार और खिलाड़ियों के नाम लेकर पाकिस्तान क्रिकेट को नये संकट में डाल दिया. इससे पहले अक्तूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर ने यह कहकर खेलने से इंकार कर दिया कि उन्हें सटोरियों से धमकी मिल रही है.

अफरीदी ने पाकिस्तान के अलावा आस्ट्रेलिया और भारत को 19 फरवरी से उपमहाद्वीप में शुरू हो रहे विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदारों में बताया.

Advertisement

इस हरफनमौला ने कहा, ‘मेरे हिसाब से आस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचेंगे. इनमें से भारत और श्रीलंका पर अपनी सरजमीं पर खेलने का थोड़ा दबाव भी होगा.’ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए अफरीदी ने कहा कि इस साल भारत का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है और टीम का आत्मविश्वास काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा, ‘जब से धोनी कप्तान बने हैं, भारत लगातार अच्छा खेल रहा है. भारतीय खिलाड़ियों में जबर्दस्त आत्मविश्वास है और उम्मीद है कि विश्व कप के मैच काफी रोमांचक होंगे.’ {mospagebreak}

पाकिस्तान के लिये 303 वनडे में 6371 रन बना चुके इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि भारत के पास सचिन तेंदुलकर जैसा ट्रंपकार्ड भी है जो अपने आखिरी विश्व कप को यादगार बनाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘सचिन अजीमोशान क्रिकेटर हैं और 20 साल से बेहतरीन खेल रहे हैं. उनका यह आखिरी विश्व कप है और वे जरूर इसे यादगार बनाना चाहेंगे. हमें सचिन के बल्ले पर अंकुश लगाने के लिये खास रणनीति बनानी होगी. वे सभी टीमों के लिये बड़ा खतरा हो सकते हैं.’

अफरीदी को हालांकि मलाल है कि दूसरी टीमों की तरह उन्हें घरेलू सरजमीं पर मैच नहीं मिल पा रहे हैं जिसका प्रदर्शन पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं होने का टीम को खामियाजा तो भुगतना पड़ रहा है. यह बहुत बड़ा नुकसान है लेकिन इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. अच्छी बात यह है कि हमने अभी दुबई में दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला खेली और अब न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है.’ 26 दिसंबर से पांच फरवरी तक न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम दो टेस्ट, तीन टी20 और छह वनडे मैच खेलेगी.

Advertisement

पाकिस्तानी हॉकी टीम को एशियाई खेलों में मिले स्वर्ण पदक से प्रेरणा लेते हुए अफरीदी ने कहा कि उनकी ख्वाहिश भी देशवासियों को विश्व कप के रूप में मुस्कुराने का एक और मौका देना है.

उन्होंने कहा, ‘बाढ, दहशतगर्दी और क्रिकेट में फिक्सिंग के आरोपों जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे पाकिस्तानी अवाम को हम विश्व कप जीतकर खुश होने का एक और मौका देना चाहते हैं. हॉकी टीम ने एशियाड में स्वर्ण पदक जीतकर इसका आगाज कर दिया है और इंशाअल्लाह अंजाम तक हम पहुंचायेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान और हिन्दुस्तान में अवाम बहुत जज्बाती है और क्रिकेट उनके लिये मजहब की तरह है. हम विश्व कप में उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.’

Advertisement
Advertisement