scorecardresearch
 

फिट हैं श्रीसंत, अब चोट से बचना लक्ष्य

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत कोहनी की चोट से उबरकर इंग्लैंड दौरे के लिये फिट हैं और अब उनका लक्ष्य चोटों से बचकर कैरियर को ढर्रे पर लाना है.

Advertisement
X
एस श्रीसंत
एस श्रीसंत

Advertisement

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत कोहनी की चोट से उबरकर इंग्लैंड दौरे के लिये फिट हैं और अब उनका लक्ष्य चोटों से बचकर कैरियर को ढर्रे पर लाना है.

दाहिनी कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहे श्रीसंत ने कहा कि वह काफी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे के लिये उनका चयन होगा.

श्रीसंत ने कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं और पिछले दो दिन में 30 ओवर फेंके. फिजियो की मदद और भगवान की कृपा से मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं.

उसने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मैने गौतम गंभीर को गेंदबाजी की और वह भी मेरे प्रदर्शन से प्रभावी दिखे. ऐसी संभावना है कि टेनिस एल्बो के चेकअप के लिये श्रीसंत लंदन में आथरेपीडिक सर्जन डाक्टर एंड्रयू वालास से भी मिल सकते हैं.

Advertisement

भारतीय टीम में चयन की संभावना के बारे में श्रीसंत ने कहा कि यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है. मेरा काम कड़ी मेहनत करना और अच्छा खेलना है.

श्रीसंत ने अभी तक 24 टेस्ट खेलकर 35.16 की औसत से 79 विकेट लिये हैं. फिटनेस समस्याओं का ग्रहण उनके कैरियर पर हमेशा लगा रहा.

उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है क्योंकि मैं देश के लिये मैच जीतना चाहता हूं. चोटों के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा था.

गौरतलब है कि श्रीसंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में नागपुर में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 95 रन देकर चार विकेट चटकाये थे. उन्होंने अपने पदार्पण सत्र के अंतिम मैच में भी इसी टीम के खिलाफ 55 रन देकर छह विकेट हासिल किये. केरल के इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2007 में इंग्लैंड का दौरा किया और तीन टेस्ट के दौरान नौ विकेट हासिल किये. श्रीसंत ने कहा कि इंग्लैंड का दौरा उनके कैरियर का संतोषजनक हिस्सा रहा.

उन्होंने कहा कि यह मेरी सबसे यादगार श्रृंखला थी. अंत में हमने टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीती और मुझे लगता है कि इस नतीजे में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे याद है कि जहीर खान ने गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अनिल कुंबले ने ओवल में शतक बनाया. यह क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए संतोषजनक लम्हा रहा. श्रीसंत ने अपने डांस कौशल के बारे में भी बात की जिसके कारण एक बार यह धारणा भी बनी कि वह क्रिकेट को लेकर गंभीर नहीं है लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रिकेट उनका एकमात्र जुनून है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सामान्य मान्यता के विपरीत मैं गाने और डांस के लिए नहीं हू, मैं क्रिकेट के लिए हूं. गाना और डांस मेरे जीवन का एक हिस्सा है लेकिन क्रिकेट जुनून है.

कुछ विवादों का हिस्सा रहने के बावजूद श्रीसंत भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में छह विकेट चटकाकर मैन आफ द मैच बनने पर उनकी तारीफ की थी.

Advertisement
Advertisement