scorecardresearch
 

मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत ने किया धोनी का बचाव

मुख्य चयनकर्ता कृष्णामचारी श्रीकांत ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि आस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दो शिकस्त का आलोचनाओं का शिकार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से अधिक खराब बल्लेबाजी से रिश्ता है.

Advertisement
X
कृष्णामचारी श्रीकांत
कृष्णामचारी श्रीकांत

मुख्य चयनकर्ता कृष्णामचारी श्रीकांत ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि आस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दो शिकस्त का आलोचनाओं का शिकार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से अधिक खराब बल्लेबाजी से रिश्ता है.

Advertisement

श्रीकांत ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज एक इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाए. यह थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि हमें आस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा था. लेकिन हमें स्वीकार करना होगा कि आस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. बहाने ढूंढने का प्रयास करने का कोई मतलब नहीं है और हमें आगे बढ़ना चाहिए.’

इयान चैपल और वसीम अकरम जैसे पूर्व महान खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार धोनी की कप्तानी के बारे में पूछने पर श्रीकांत ने कहा कि खराब प्रदर्शन के लिए सिर्फ उनकी कप्तानी को जिम्मेदार ठहराना अनुचित होगा. उन्होंने कहा, ‘देखिए, जब आप हारते हैं तो आप किसी भी चीज को कारण बता सकते हैं. लेकिन धोनी ईमानदार था कि उसने बहाने नहीं बनाए. उसने स्वीकार किया कि हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्होंने सिर्फ टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया.’

Advertisement

श्रीकांत ने कहा, ‘यह हमारे पास फिलहाल सर्वश्रेष्ठ टीम है. साथ ही चोटों की भी कोई समस्या नहीं है. मेरा मानना है कि प्रत्येक सदस्य ने स्वीकार किया है कि आस्ट्रेलिया बेहतर क्रिकेट खेल रहा है.’ असल समस्या के बारे में पूछने पर श्रीकांत ने कहा कि बड़ा स्कोर खड़ा करने में बल्लेबाजों की विफलता की इसमें बड़ी भूमिका है.

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में जब हमने टेस्ट श्रृंखला ड्रा कराई तो हमारा कम से कम एक बल्लेबाज बड़ा शतक बना रहा था. यहां हमारे बल्लेबाज अर्धशतक बना रहे हैं लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे. टेस्ट क्रिकेट में आपको कम मौके मिलते हैं और जब मौके मिलें तो इसका फायदा उठाना चाहिए.’ श्रीकांत का मानना है कि भारत के पास भी मौके थे और उसे मेलबर्न टेस्ट जीतना चाहिए था.

Advertisement
Advertisement