scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम की काट ढूंढनी होगी भारत को

भारत ने भले ही दक्षिण अफ्रीका में ट्वेंटी20 विश्व कप जीता हो और हाल में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी बराबर करने में सफल रहा हो लेकिन जब बात वनडे क्रिकेट की आती है तो टीम इंडिया के पास मेजबान टीम का कोई जवाब नहीं है.

Advertisement
X

भारत ने भले ही दक्षिण अफ्रीका में ट्वेंटी20 विश्व कप जीता हो और हाल में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी बराबर करने में सफल रहा हो लेकिन जब बात वनडे क्रिकेट की आती है तो टीम इंडिया के पास मेजबान टीम का कोई जवाब नहीं है.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करके दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाकर इतिहास रचा और अब टीम इंडिया की नजरें इससे एक कदम आगे बढ़कर 12 जनवरी से डरबन में शुरू हो रही पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीतकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार वनडे सीरीज जीतने पर टिकी हैं लेकिन मेहमान टीम की राह आसान नहीं होगी.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 2007 में ट्वेंटी20 विश्व कप जीता था जबकि वह यहीं 2003 में 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचने में सफल रहा लेकिन मेजबान टीम के खिलाफ हमेशा वनडे क्रिकेट में उसका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 39 वनडे मैच खेले जिसमें से टीम 15 बार जीत दर्ज करने में सफल रही जबकि 21 बार उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अधिकतर धराशाही हुई और उसे 20 मैचों में 16 बार हार का सामना करना पड़ा और केवल तीन बार जीत मिली जबकि एक मैच बेनतीजा रहा.

Advertisement

{mospagebreak} दक्षिण अफ्रीका की धरती पर मेजबान टीम के अलावा अन्य टीमों के खिलाफ हालांकि भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा और उसने 19 मैचों में 12 जीत दर्ज की जबकि उसे केवल पांच बार शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत ने रंगभेद के कारण क्रिकेट से बहिष्कार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की वापसी पर सबसे पहले 1992-93 में मोहम्मद अजहरूद्दीन की अगुआई में सात मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जिसमें टीम इंडिया सिर्फ दो ही मैच जीत पाई जबकि पांच मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा.

भारतीय टीम इसके बाद 1996-97 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका गई और इस बार द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला की जगह उसने त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जिसकी तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी. भारत के लिए यह सीरीज भी काफी निराशाजनक रही और वह इस श्रृंखला में एक ही जीत दर्ज कर पाया और वह भी जिम्बाब्वे के खिलाफ.

टीम इंडिया ने 2001-02 में भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला खेली. भारत ने इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को लीग चरण में एक बार हराया जबकि दो बार कीनिया को मात दी. टीम इंडिया को हालांकि इस श्रृंखला में कीनिया के हाथों भी शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने भारत को फाइनल सहित तीन मैचों में हराया.

Advertisement

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पिछली वनडे श्रृंखला 2006-07 में राहुल द्रविड़ की अगुआई में खेली थी. यह द्विपक्षीय श्रृंखला भारत के लिए त्रासदी की तरह साबित हुई और पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद द्रविड़ की टीम ने बाकी चारों मैच गंवा दिये.

Advertisement
Advertisement