चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है.
सुरेश रैना ने यह कीर्तिमान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए मुकाबले में हासिल किया. गौरतलब है कि सुरेश रैना ने इस मैच में 44 रन की बेहतरीन पारी खेली हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
सुरेश रैना ने आईपीएल में अब तक 72 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.06 की औसत से 2010 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक बनाए हैं और 98 उनका सर्वाधिक स्कोर है.
गौरतलब है कि सुरेश रैना 2008 से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में खेले हैं.