scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक हो सकते हैं सुशील कुमार

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार लंदन ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं.

Advertisement
X
सुशील कुमार
सुशील कुमार

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार लंदन ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं.

Advertisement

सुशील के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ ने बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और टेनिस स्टार लिएंडर पेस भी इस दौड़ में है.

विजेंदर को 27 जुलाई को उद्घाटन समारोह की सुबह को मुकाबला खेलना है और बिंद्रा भी निशानेबाजी में व्यस्त होंगे. लिहाजा सुशील या पेस में से कोई ध्वजवाहक होगा.

पेस पिछले ओलंपिक में ध्वजवाहक रह चुके हैं लिहाजा सुशील को मौका मिल सकता है.

आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मलहोत्रा ने बताया, ‘खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है और दो तीन दिन में घोषणा हो जायेगी.’

Advertisement
Advertisement