भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर की सचिन तेंदुलकर को लेकर की गयी टिप्पणी को बकवास करार देते हुए कहा कि इस मसले पर बात करना समय की बर्बादी है.
टखने की चोट और घुटने के नीचे की नस में खिंचाव की चोट से जूझ रहे जहीर अर्जुन पुरस्कार ग्रहण करने के लिये दिल्ली आए हुए थे. उन्होंने खेल मंत्री अजय माकन के निवास पर यह प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार हासिल किया.
बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज से जब शोएब अख्तर के अपनी किताब ‘कंट्रोवर्सियली यूअर्स’ में किये गये दावों के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मैं इस बकवास पर कुछ नहीं कहना चाहता. यह समय की बर्बादी होगी. सभी जानते हैं कि सच्चाई क्या है.’
शोएब ने अपनी किताब में लिखा है कि तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ मैच विजेता नहीं है और तेंदुलकर एक समय उनके सामने भयभीत हो गये थे. जहीर ने इसके साथ ही शोएब की इस बात को भी नकार दिया कि तेज गेंदबाजों को गेंद से छेड़छाड़ करने की इजाजत दे देनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता. मुझे नहीं लगता कि किसी भी गेंदबाज को यहां (उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में) गेंद पर कुछ लगाने की जरूरत है.’