scorecardresearch
 

टीम इं‍डिया ने इंग्‍लैंड को 6 विकेट से पीटा | फोटो

टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को सीरीज के चौथे वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. इंग्‍लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 221 रन का आसान लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X

टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को सीरीज के चौथे वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. इंग्‍लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 221 रन का आसान लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement

दीवाली से पहले टीम इंडिया ने मनाई 'छोटी दीवाली'

आर अश्विन और वरुण आरोन की धारदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना के अर्धशतकों की मदद से भारत ने चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर 6 विकेट की आसान जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली.

अप्रैल में वानखेड़े स्टेडियम में ही श्रीलंका को हराकर विश्व चैम्पियन बने भारत ने अश्विन (38 रन पर तीन विकेट) और आरोन (24 रन पर तीन विकेट) की बदौलत इंग्लैंड को 220 रन पर ढेर कर दिया.

टीम इंडिया ने इसके बाद कोहली (नाबाद 86) और रैना (80) की दमदार पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 18.5 ओवर में 131 रन की साझेदारी की मदद से 59 गेंद शेष रहते चार विकेट से नुकसान पर 223 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. कोहली और रैना दोनों को अपनी पारी के दौरान जीवनदान भी मिले.
फोटो गैलरी: तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला | पढ़ें

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 45 रन देकर तीन विकेट चटकाये.

भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 21 रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (08) और गौतम गंभीर (01) के विकेट गंवा दिये. इन दोनों बल्लेबाजों को फिन ने बोल्ड किया.

सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (20) भी 37 गेंद तक संघर्ष करने के बाद इस मैच के साथ वनडे में पदार्पण करने वाले स्टुअर्ट मीकर की गेंद पर विकेटकीपर क्रेग कीस्वेटर को कैच दे बैठे. कोहली और रैना ने तीन विकेट जल्द गिरने के बावजूद सकारात्मक बल्लेबाजी की. कोहली ने युवा लेग स्पिनर स्काट बोर्थविक पर दो चौके जड़े जबकि रैना ने फिन और मीकर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराये.

कोहली ने 65 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह भाग्यशाली रहे क्योंकि बोर्थविक की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर और पहली स्लिप के बीच से चार रन के लिए गई.
फोटो गैलरी: दूसरा वनडे: इंग्‍लैंड को मिली करारी मात | LIVE TV

रैना ने भी रवि बोपारा की गेंद पर एक रन के साथ 50 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने बोर्थविक के ओवर में दो चौकों के साथ शतकीय साझेदारी पूरी करने के बाद अगले ओवर में बोपारा पर भी दो चौके जड़े.

Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 33वें ओवर में गेंद एक बार फिर फिन को थमाई तो रैना ने उनका स्वागत दो चौकों के साथ किया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया. रैना हालांकि तब तक कोहली के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब ले गये थे. उन्होंने 62 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े.

भारत को इस समय जीत के लिए 44 रन की दरकार थी और कोहली ने कप्तान धोनी (नाबाद 15) के साथ मिलकर भारत को आसान जीत दिला दी. कोहली ने 99 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके जड़े.
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से ब्रेसनेन ने सर्वाधिक 45 रन बनाये जबकि केविन पीटरसन ने 41 और जोनाथन ट्राट ने 39 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम 46.1 ओवर में ढेर हो गई.

फोटो गैलरी: पहले वनडे में धोनी-रैना का धमाल | LIVE अपडेट

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को कीस्वेटर ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में तेज गेंदबाज आर विनय कुमार पर दो चौके और एक छक्का जड़ा.

कीस्वेटर भी अगले ओवर में प्रवीण कुमार की नीची रहती गेंद पर पगबाधा हो गये. दो गेंद में दो विकेट गंवाने के बाद ट्राट और पीटरसन ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की.

Advertisement

ट्राट ने प्रवीण पर चौके के साथ खाता खोला जबकि पीटरसन ने भी उनकी गेंद को लांग आफ के उपर से छह रन के लिए भेजा. पीटरसन ने अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ 19वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया.

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
धोनी ने 22वें ओवर में विनय कुमार को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया और इस तेज गेंदबाज ने ट्राट के स्टंप उखाड़ दिये. पीटरसन भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अश्विन की गेंद पर स्लाग स्वीप खेला लेकिन बाउंड्री पर स्थानापन्न खिलाड़ी मनोज तिवारी ने गोता लगाते हुए बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया. उन्होंने 61 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा.

जडेजा ने अपने लगातार ओवरों में रवि बोपारा (08) और जानी बेयरस्टा (09) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड के मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी. इंग्लैंड ने 33 रन के भीतर पांच विकेट गंवाये जिससे 32वें ओवर में उसका स्कोर छह विकेट पर 145 रन हो गया.

ब्रेसनेन और समित पटेल (14) ने सातवें विकेट के लिए तेजी से 47 रन जोड़े. अश्विन ने समित को कोहली के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

Advertisement

पदार्पण कर रहे आरोन ने इसके बाद बोर्थविक (03) का आफ स्टंप उखाड़कर अपना पहला विकेट हासिल किया जबकि स्टुअर्ट मीकर (01) और ब्रेसनेन को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया.

मैच के लिए टीम इस प्रकार है
भारतीय टीम :
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, विरोट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरूण एरोन, विनय कुमार और प्रवीण कुमार.
देखें टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज
इंग्लैंड टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो, रवि बोपारा, टिम ब्रेस्नन, स्टुअर्ट मीकर, स्टीवन फिन, क्रेग कीसवेटर, समित पटेल, केविन पीटरसन, स्काट बोर्थविक और जोनाथन ट्रॉट.

Advertisement
Advertisement