इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने स्वीकार किया कि उनकी टीम सचिन तेंदुलकर को लार्डस टेस्ट में सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने से रोकने की हरसंभव कोशिश करेगी.
सचिन को नाइटहुड की उपाधि देने की मांग
स्ट्रास ने कहा कि मुझे यकीन है कि सचिन यहां शतक जमाना चाहेगा लेकिन हम ऐसा नहीं करने देंगे. यदि इससे उसका ध्यान भटकता है तो हमारे लिये यह अच्छा होगा. कप्तान ने कहा कि
तेंदुलकर भारत की रणनीति की धुरी होंगे.
उन्होंने कहा कि वह खेल के महान दूत रहे हैं. उनके आंकड़े इसके गवाह है. बड़े-बड़े विशेषणों की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम विश्व की नंबर वन टेस्ट टीम के खिलाफ एहतियात के साथ खेलेगी.
सचिन, कपिल, गावस्कर ‘सर्वकालिक टेस्ट’ टीम में
उन्होंने कहा कि भारत नंबर वन टेस्ट टीम है. विदेश में अच्छा खेले बिना कोई नंबर वन नहीं बन सकता. पिछले दो तीन साल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और विदेश में लगातार अच्छा खेले हैं.
स्ट्रास ने कहा कि हमारे लिये यह आसान नहीं होगा. वे काफी कठिन प्रतिद्वंद्वी है लेकिन हम चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम 2007 में भारत से हारने वाली टीम से कहीं बेहतर है.
स्ट्रास ने कहा कि हमने पिछली आठ में से सात श्रृंखलायें जीती है. हम नंबर वन बन सकते हैं लेकिन हमारा अंतिम लक्ष्य यह जताना है कि हम नंबर वन के हकदार है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें
जहीर खान की अगुवाई वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि जहीर या कोई भी गेंदबाज हो, हम खराब गेंद को ही पीटेंगे. वह बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन हालात को पेचीदा बनाने की कोई जरूरत नहीं है.