भारत के सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 वर्ष खेल चुके हैं लेकिन उनका कहना है कि वह अब भी सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेते हैं.
तेंदुलकर के साथ 19 टेस्ट शतकीय साझेदारियां निभा चुके द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘वह (सचिन) हमेशा से शानदार खेलता आया है, पिछले दो.तीन वषरें में तो बेहतरीन खेल रहा है जो शायद उसकी जिदंगी की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी होगी.‘
द्रविड़ ने कहा, ‘जब मैं आया था तो वह सात साल से खेल रहा था. वह 1997 में वेस्टइंडीज में मेरा कप्तान था और प्रेरणा का स्रोत था. इस प्रेरणा में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ‘ भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जो अगले सोमवार से शुरू होगी और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट खेलने हैं.
द्रविड़ 52.44 के औसत से 150 मैचों में 12,063 टेस्ट रन बनाकर सर्वकालिक तीसरे सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर हैं. वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ कम से कम एक शतक जड़ा है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे टेस्ट से सात महीने का आराम मिला. लेकिन मैं इन लगातार सात टेस्ट के बारे में जानता थ और अपनी तैयारियों के लिये तैयार था. ‘ द्रविड़ ने कहा, ‘आप जानते हो कि आपने काफी कुछ किया है लेकिन तब भी कुछ दबाव रहता है. आप अब भी नर्वस महसूस करते हो. इन चीजों में बदलाव नहीं होता.
द्रविड़ को इस युवा टीम से काफी अपेक्षायें हैं जिसकी अगुवाई करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, धोनी बहुत अच्छे कप्तान साबित हुए हैं. वह शांत रहता है और टेस्ट, आईपीएल या वनडे में उसका रिकार्ड शानदार रहा है. दबाव के क्षणों में शांत रहने की उसकी काबिलियत कमाल की है. टीम खुशकिस्मत है कि उसके पास ऐसा कप्तान है. द्रविड़ को भली भांति इल्म है कि भारतीय क्रिकेट भी ‘ट्रांजिशन’ के दौर से गुजरने वाला है और उन्होंने उम्मीद जताई कि सीनियरों के जाने के बाद युवा जिम्मेदारी संभाल लेंगे.
उन्होंने कहा, अगले एक या दो साल में युवा बल्लेबाज आयेंगे जैसे गांगुली, लक्ष्मण और मैं आये थे. इसी तरह अगले 15 साल में उनकी जगह कुछ और नये बल्लेबाज आयेंगे.’ द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि वह युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव बांट सकेंगे.
उन्होंने कहा, युवा खिलाड़ियों को बातचीत करना पसंद है और मैं हमेशा इसके लिये तैयार हूं. मैं अगले सात टेस्ट तक अपना अनुभव बांट सकता हूं. यह बहुत अच्छा रहेगा.’
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य की बात है कि आजकल श्रृंखला से पहले क्रिकेट में अधिक अभ्यास मैच नहीं होते. मुझे याद है कि इंग्लैंड में छह या सात अ5यास मैच होते थे. हमें तेंदुलकर, मांजरेकर और अजहर जैसे खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिला.’ द्रविड़ ने कहा, टेस्ट में हमेशा दबाव रहता है लेकिन अभ्यास मैच खुलकर खेले जा सकते हैं.’
द्रविड़ ने सबीना पार्क के बारे में कहा, बचपन में रेडियो पर कमेंट्री सुनते समय सबीना पार्क का जिक्र आता था. गावस्कर के शतक, वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाजों के बारे में सुनकर हमने भी यहां खेलने का सपना देखा था. उन्होंने कहा, मैं यहां चार टेस्ट खेल चुका हूं और मुझे इसकी बहुत खुशी है.’ इसी मैदान पर वह आखिरी बार 2006 में कप्तान के तौर पर आये थे और दो अर्धशतक जमाकर 35 साल में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला जीत के सूत्रधार रहे थे.
अपनी उन पारियों के बारे में उन्होंने कहा, पिच बहुत कठिन थी. उस लिहाज से वह दो पारियां बेहतरीन रही. कम स्कोर वाले मैच में कुछ भी हो सकता था. मैं उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से मानता हूं.’ द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा नहीं होने का उन्हें दुख नहीं है बल्कि वह अपने साथियों की उपलब्धि से खुश हैं.
उन्होंने कहा, मुझे पता था कि मैं नहीं खेल रहा हूं. मैं पिछले ढाई साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं लिहाजा मुझे बुरा नहीं लगा. मैं अपनी टीम के लिये खुश हूं. भारतीय क्रिकेट ने इस पल का 28 साल इंतजार किया था.’