scorecardresearch
 

वनडे व टी-20 के लिए टीम इंडिया घोषित

ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो टी-20 मुकाबलों और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी.

Advertisement
X
के. श्रीकांत
के. श्रीकांत

ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो टी-20 मुकाबलों और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी.

Advertisement

टीम में एक ओर अनुभवी खिलाडि़यों को पहले की तरह शामिल किया गया है, दूसरी ओर युवा खिलाडि़यों का भी खास ध्‍यान रखा गया है.

एकदिवसीय टीम में 2011 विश्वकप के बाद सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की वापसी हुई है. त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका की टीम शामिल होगी.

अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 और एकदिवसीय मुकाबलों के लिए हरभजन सिंह और युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि मध्यम गति के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को टीम में शामिल कर लिया गया है.

वहीं, दो वर्ष बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है.

टी-20 और एक दिवसीय मुकाबलों के लिए घोषित टीम इस प्रकार है :
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जहीर खान, उमेश यादव, इरफान पठान, आर. विनय कुमार और प्रवीण कुमार.

Advertisement

टेस्‍ट में पिटने के बाद टीम इंडिया वनडे में क्‍या कमाल कर पाती है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement