वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि सचिन तेंदुलकर अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं वह फख्र महसूस करते हैं कि उन्हें भारत के इस चैम्पियन बल्लेबाज के साथ खेलने का मौका मिला.
लारा ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर एक क्रिकेट क्लीनिक के मौके पर कहा, तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.’ यह पूछने पर कि तेंदुलकर और डान ब्रैडमेन में से कौन सर्वश्रेष्ठ है, लारा ने कहा, मैने डान को बल्लेबाजी करते नहीं देखा लिहाजा तुलना करना मुश्किल है.’
उन्होंने कहा, तेंदुलकर के साथ नाम आना भी फख्र की बात है और मुझे खुशी है कि उनके साथ खेलने का मौका मिला.’ यह पूछने पर कि भारत के विश्व कप जीतने पर क्या तेंदुलकर उनसे बड़ा नाम हो जायेंगे, लारा ने कहा, यह मायने नहीं रखता. उसने जो रिकार्ड बनाये हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई तोड़ सकेगा.’
लारा ने यह भी कहा कि तेंदुलकर एक दिन उनका 400 रन की नाबाद पारी का टेस्ट रिकार्ड भी तोड़ देंगे. उन्होंने कहा, यह रिकार्ड भी टूटेगा. जब तक सचिन है, सहवाग है और गेल है.’