चेन्नै की चिपचिपाती गर्मी में मैदान और उसके बाहर, धोनी आज भी कैप्टन कूल हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास इस शहर में दो गाड़ियां हैं-49 लाख रु. की डुकाटी 1098 जिसे टीम में आने पर उन्हें इंडिया सीमेंट्स ने कथित तौर पर उपहार में दिया था. दूसरी है 1.2 लाख रु. की रॉयल एनफील्ड 500 बुलेट. रांची में उनके घर पर 17 सुपरबाइक हैं, हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने एक दोस्त से शिकायती अंदाज में कहा था, ‘मैं इन्हें लेकर बाहर भी नहीं जा सकता.’
देर से ही सही, उन्हें एक नई लत लगी है. सीएसके टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘चेन्नै के होटल में अपने कमरे में दोस्तों के साथ वे ( हुक्का) शीशा पीते हुए फुटबॉल देखते हैं.’ 'माही' बटर चिकन के बिना नहीं रह सकते. सूत्र बताते हैं, ‘यह उनका प्यारा भोजन है और इसके साथ वे ढेर सारा दूध और लस्सी पीते हैं. जब उन्हें कुछ अलग खाने का मन होता है, तो वे शेरेटन (होटल) में दक्षिण भारतीय रेस्तरां में चले जाते हैं.’
सेलिब्रिटी बनने के बाद मीडिया की चकाचौंध हासिल होने के बावजूद धोनी ने अपने सार्वजनिक या निजी जीवन में कोई बड़ी गलती नहीं की. हालांकि शादी से पहले की एक महिला मित्र जरूर है, लक्ष्मी राय जो मॉडल और अभिनेत्री हैं. वे आइपीएल के 2008 सीजन के दौरान सीएसके के घरेलू मैचों में लगातार दिखती थीं. राय ने ही सबसे पहले दो साल के भीतर धोनी के शादी कर लेने की खबर सार्वजनिक की थी. धोनी ने दो साल बाद 5 जुलाई, 2010 को बचपन की मित्र साक्षी के साथ शादी की, लेकिन राय को न्योता नहीं भेजा गया था.
धोनी पार्टियों में बहुत ज्यादा नहीं जाते हैं. वे मैच के बाद आइपीएल के समारोहों में कभी-कभार अपनी पत्नी साक्षी के साथ कुछ देर के लिए आते हैं, फिर अपने कमरे में चले जाते हैं. चेन्नै उनके लिए बिल्कुल सही जगह है क्योंकि वहां नाइट क्लब रात 10.30 बजे बंद हो जाते हैं. क्या धोनी को कभी गुस्सा आता है? रांची में उनके एक पूर्व प्रशिक्षक कहते हैं कि अपना गुस्सा निकालने के लिए वे अकसर दांत पीसते हैं, जबड़े हिलाते हैं. बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम की हार का सिलसिला यहीं खत्म होता नजर नहीं आता, लिहाजा अभी बहुत दांत पीसना बाकी है.