scorecardresearch
 

शीर्ष क्रम की असफलता से चिंतित नहीं हैं धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से अधिक चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि टीम को शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेलना सीख लिया है.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से अधिक चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि टीम को शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेलना सीख लिया है.

Advertisement

भारत वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी के बिना खेल रहा है. स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी चोटिल होने के कारण बीच में स्वदेश लौट गये जबकि तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी टीम में नहीं हैं. लेकिन धोनी ने कहा कि इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति युवा खिलाड़ियों के लिये अच्छा मौका है.

उन्होंने शुक्रवार को होने वाले चौथे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘दोनों टीमें चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही हैं. मैं वास्तव में इसको लेकर चिंतित नहीं हूं. महत्वपूर्ण यह है कि हमने दो बेहद करीबी मैच खेले. पिछले एक साल में हमारे कुछ शीर्ष बल्लेबाज अनुपस्थित रहे. गेंदबाज भी चोटिल रहे और कुछ को विश्राम दिया गया. इसलिए टीम इस तरह की परिस्थितियों में खेलना सीख गयी है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह युवा खिलाड़ियों के लिये अच्छा है क्योंकि यहां की परिस्थितियां कड़ी हैं और यदि उन्हें यहां अधिक मैच खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें अधिक सीखने को मिलेगा. सपाट पिचों की तुलना में आपको यहां मैच के बारे में समझने को अधिक मिलता है. उपमहाद्वीप में आपके दिमाग में 300 या 325 का स्कोर होता है और अचानक आपको लगता है कि 190 के स्कोर का बचाव किया जा सकता है.’ {mospagebreak}

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘यहां यह अलग पहलू है. इस तरह के मैच खेलकर आपको काफी अनुभव मिलता है.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘निश्चित तौर पर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन आखिरकार बल्लेबाजों को ही दबाव झेलना होगा. आशा है कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे.’ धोनी ने संकेत दिये कि कुछ गेंदबाजों को चौथे वनडे मैच में विश्राम दिया जा सकता है लेकिन इनमें गेंदबाजी के अगुवा जहीर खान शामिल नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमें उसकी जरूरत है. जाक (जहीर) ने पिछले एक साल में अधिक एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं इसलिए विश्व कप से पहले लय में आना उसके लिये जरूरी है. उपमहाद्वीप की पिचों में तेज गेंदबाजों के लिये काम आसान नहीं होगा क्योंकि यह साल का शुरुआती हिस्सा है.’ धोनी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मैच अभ्‍यास से जरूर मदद मिलेगी. यदि जरूरत पड़ी तो हम उन्हें भारत में होने वाले दो अभ्‍यास मैचों में विश्राम दे सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement