ट्वेंटी-20 लीग में हैदराबाद ने दिल्ली को 16 रन से हरा दिया. हैदराबाद ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 51 रन का योगदान किया.
दिल्ली को पहला झटका वीरेंद्र सहवाग के रूप में लगा. सहवाग महज 12 रन बनाकर हरमीत सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए. दूसरा विकेट नमन ओझा के रूप में गिरा. नमन 2 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए.
ऐरोन फिंच का बल्ला भी आज नहीं चल पाया. वे खाता खोले बगैर हरमीत सिंह के शिकार बने. चौथा विकेट वेणुगोपाल राव के रूप में गिरा, जिन्होंने 21 रन का योगदान किया.
डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 5 चौके लगाए. इसके बाद इरफान पठान 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इससे पहले हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से सनी सोहल ने सर्वाधिक 62 रन का योगदान किया.
हैदराबाद को पहला झटका मैच के दूसरे ही ओवर में लगा, जब शिखर धवन इरफान पठान की गेंद पर बोल्ड हो गए. शिखर ने 8 रन का योगदान किया.
दूसरा विकेट कुमार संगकारा के रूप में गिरा. संगकारा 49 रन बनाकर डिंडा की गेंद पर फिंच को कैच थमा बैठे.
सनी सोहल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 62 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 8 चौके जड़ डाले. चौथा विकेट डेनियल क्रिश्चियन के रूप में गिरा, जिन्होंने 8 रन का योगदान किया.
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच राजधानी दिल्ली में हो रहा है.
एक ओर दिल्ली की टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग मैच को मुट्ठी में करने को आतुर दिखे. दूसरी ओर हैदराबाद के कप्तान कुमार संगकारा उन्हें कड़ी टक्कर देने को तैयार थे. अंतत: जीत का सेहरा संगकारा के ही सिर पर बंधा.
हैदराबाद ने जेपी डुमिनी की जगह कैमरून वाइट को, जबकि डेयरडेविल्स ने मैथ्यू वाडे और उमेश यादव की जगह मोर्ने मोर्कल और योगेश नागर को अंतिम एकादश में रखा.
टीमें इस प्रकार हैं:
हैदराबाद: शिखर धवन, सनी सोहाल, भरत चिपली, कुमार संगकारा (कप्तान), कैमरून वाइट, डेनियल क्रिश्चियन, द्वारका रवि तेजा, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, हरमीत सिंह, प्रज्ञान ओझा.
दिल्ली: जेम्स होप्स, डेविड वॉर्नर, वीरेंद्र सहवाग(कप्तान), इरफान पठान, मोर्ने मॉर्केल, वेणुगोपाल राव, योगेश नागर, शहबाज नदीम, अशोक डिंडा, नमन ओझा, ऐरोन फिंच.