scorecardresearch
 

पुणे ने कोच्चि को दी करारी शिकस्‍त

ट्वेंटी-20 लीग में कोच्चि और पुणे के बीच मुकाबला हो रहा है. पुणे ने कोच्चि को 4 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement
X
मैक्‍कुलम
मैक्‍कुलम

ट्वेंटी-20 लीग में कोच्चि और पुणे के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पुणे ने कोच्चि को 4 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement

कोच्चि के 148 रन के जवाब में पुणे ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. पुणे की ओर से मोहनीश मिश्रा ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान किया और वे अंत तक आउट नहीं हुए.

पुणे का पहला विकेट जेसी रायडर के रूप में गिरा. उन्‍होंने 17 रन का योगदान किया. दूसरा विकेट ग्रेम स्मिथ के रूप में गिरा, जिन्‍होंने 24 रन बनाए.

पुणे की टीम को तीसरा झटका हॉज ने दिया. उन्‍होंने मिथुन मन्‍हास को 12 रन के निजी योग पर चलता किया. इस मैच में युवराज सिंह कोई खास धमाल नहीं सके. वे महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इससे पहले कोच्चि ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन का स्‍कोर खड़ा किया. टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 47 रन का योगदान किया.

Advertisement

कोच्चि की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. मैच की पहली ही बॉल पर मैक्‍कुलम पवेलियन वापस हो गए. कोच्चि को दूसरा झटका मैच के तीसरे ही ओवर में लगा, जब वीवीएस लक्ष्‍मण को पर्नेल ने खाता खोलने का मौका दिए बगैर वापस पवेलियन भेज दिया.

इसी ओवर में महेला जयवर्द्धने भी महज 2 रन जोड़कर आउट हो गए. पांचवें ओवर में पार्थिव पटेल 21 रन के निजी योग पर विकेट गंवा बैठे.

पांचवां, छठा और सातवां विकेट क्रमश: हॉज (39), रवींद्र जडेजा (47) और विनय कुमार (1) के रूप में गिरा.

इससे पहले कोच्चि ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. बहरहाल, दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्‍प रहा.

टीमें इस प्रकार हैं:
कोच्चि: ब्रैंडन मैक्कुलम, वीवीएस लक्ष्मण, पार्थिव पटेल, महेला जयवर्धने, ब्रैड हॉज, रवींद्र जडेजा, रैफी गोमेज, मुथैया मुरलीधरन, आरपी सिंह, एस श्रीसंत, विनय कुमार

पुणे: ग्रीम स्मिथ, जेसी राइडर, रोबिन उथप्पा युवराज सिंह, मिथुन मिन्हास, मोहनीश मिश्रा, राहुल शर्मा, मुरली कार्तिक, श्रीकांत वाघ, वायने पार्नेल और अल्‍फोंसो थॉमस

Advertisement
Advertisement