scorecardresearch
 

मुंबई ने पुणे को 7 विकेट से हराया

ट्वेंटी-20 लीग के एक रोमांचक मैच में मुंबई ने पुणे को 7 विकेट से हरा दिया है. पुणे ने मुंबई के सामने जीत के लिए 119 रन का लक्ष्‍य रखा था. इसके जवाब में मुंबई ने मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

ट्वेंटी-20 लीग के एक रोमांचक मैच में मुंबई ने पुणे को 7 विकेट से हरा दिया है. पुणे ने मुंबई के सामने जीत के लिए 119 रन का लक्ष्‍य रखा था. इसके जवाब में मुंबई ने मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

Advertisement

हालांकि मुंबई ने 7 विकेट शेष रहते जीत हासिल की, लेकिन जीत का स्‍वाद चखने के लिए उसे 20वें ओवर की आखिरी गेंद तक इंतजार करना पड़ा. 

मुंबई को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा. जेम्‍स फ्रैंकलिन महज 6 रन बनाकर श्रीकांत वाघ की गेंद पर मिथुन मन्‍हास को कैच थमा बैठे.

सचिन तेंदुलकर ने 2 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. वे राहुल शर्मा की गेंद पर अल्फोंसो थॉमस को कैच थमा बैठे.

अंबाती रायडू ने भी टिककर बल्‍लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में गेंद को 4 बार बाउंड्री-लाइन के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा 20 रन और एंड्रयू साइमंड्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले पुणे की पूरी पारी 17.2 ओवर में ही 118 रन बनाकर सिमट गई. टीम की ओर से रोबिन उथप्‍पा ने सर्वाधिक 45 रन जोड़े. 

Advertisement

पुणे की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच के तीसरे ही ओवर में पुणे ने 2 विकेट खो दिए. जेस्‍सी रायडर 12 रन बनाकर पवेलियन वापस हो गए. इसी ओवर में मिथुन मन्‍हास बिना खाता खोले आउट हो गए.

तीसरा विकेट टिम पेन के रूप में गिरा, जिन्‍होंने महज 2 रन का योगदान किया. कप्‍तान युवराज सिंह का बल्‍ला भी आज नहीं चल सका. वे मुनाफ पटेल की गेंद पर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए.

पुणे का पांचवां और छठा विकेट क्रमश मोहनीश मिश्रा (12) और मुरली कार्तिक (11) के रूप में गिरा. रोबिन उथप्‍पा ने शानदार बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में 45 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में 1 छक्‍का और 6 चौके लगाए. आठवां और नौवां विकेट क्रमश: पर्नेल (9) और श्रीकांत वाघ (2) के रूप में गिरा.

इससे पहले पुणे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. पुणे के कप्‍तान युवराज सिंह शुरू में ही बड़ा स्‍कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाह रहे थे, पर उनकी यह योजना ज्‍यादा कारगर साबित न हो सकी.

दूसरी ओर मुंबई के कप्‍तान सचिन तेंदुलकर पुणे को करारी शिकस्‍त देने के इरादे से मैदान पर उतरे थे. अंतत: जीत का सेहरा सचिन के ही सिर पर बंधा.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं:
पुणे: जेसी राइडर, टिम पेन, मिथुन मन्हास, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह (कप्‍तान), मोहनीश मिश्रा, मुरली कार्तिक, पर्नेल, राहुल शर्मा, श्रीकांत वाघ, अल्फोंसो थॉमस.

मुंबई: एंड्रयू साइमंड्स, सचिन तेंदुलकर, मुनाफ पटेल, रोहित शर्मा, जेम्‍स फ्रैंकलिन, लसिथ मलिंगा, किरोन पोलर्ड, अंबाती रायडू, राजगोपाल सतीश, मुर्तजा अली, अबू नेचिम अहमद.

Advertisement
Advertisement