scorecardresearch
 

पंजाब ने राजस्‍थान को 48 रन से हराया

ट्वेंटी-20 लीग के एक रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्‍थान को 48 रन से हरा दिया है.

Advertisement
X
शेन वार्न
शेन वार्न

ट्वेंटी-20 लीग के एक रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्‍थान को 48 रन से हरा दिया है. पंजाब ने राजस्‍थान के सामने जीत के लिए 196 रन का लक्ष्‍य रखा था. इसके जवाब में राजस्‍थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी. 

Advertisement

राजस्‍थान को पहला झटका राहुल द्रविड़ के रूप में लगा. राहुल ने 8 रन का योगदान किया. दूसरा विकेट स्‍वप्निल असनोडकर के रूप में गिरा. स्‍वप्निल 9 रन जोड़कर प्रवीण कुमार की गेंद पर बोल्‍ड हो गए.

शेन वाटसन ने 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. उन्‍हें प्रवीण कुमार ने पीयूष चावला के हाथों लपकवाया. रॉस टेलर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने 1 छक्‍का और 2 चौकों की सहायता से 30 रन बनाए.  

इससे पहले पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए. टीम की ओर से शॉन मार्श ने सर्वाधिक 71 रन का योगदान किया.

पंजाब के ओपनर बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट और पॉल वालथाटी ने तूफानी बल्‍लेबाजी करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. पंजाब को पहला झटका एडम‍ गिलक्रिस्‍ट के रूप में लगा. गिलक्रिस्‍ट ने 1 छक्‍का और 4 चौकों की मदद से 16 गेंदों पर 28 रन बनाए.

Advertisement

पॉल वालथाटी ने 31 गेंदों पर शानदार 46 रन बनाए. अपनी पारी में उन्‍होंने 3 छक्‍के और 4 चौके लगाए. वालथाटी शेन वार्न की गेंद पर छक्‍का जड़ने के प्रयास में बाउंड्री पर लपक लिए गए. 

पंजाब का तीसरा विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा. कार्तिक ने 21 रन का योगदान किया. इसके बाद अभिषेक नायर महज 1 रन जोड़कर रन आउट हो गए.
पांचवां विकेट शॉन मार्श के रूप में गिरा, जिन्‍होंने 42 गेंदों में धुआंधार 71 रन बनाए. छठा और सातवां विकेट क्रमश: रेयान मैकलेरन (2) और पीयूष चावला (4) के रूप में गिरा.  

इससे पहले राजस्‍थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एक ओर पंजाब की टीम के कप्‍तान एडम गिलक्रिस्‍ट मैच जीतने को लेकर आशान्वित थे. दूसरी ओर राजस्‍थान के कप्‍तान शेन वार्न नए जोश के साथ विपक्षी टीम को मात देने को तैयार दिखे, लेकिन अंतत: जीत पंजाब के ही हाथ लगी.

टीमें इस प्रकार हैं-
पंजाब: पॉल वालथाटी, एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, सनी सिंह, दिनेश कार्तिक, रेयान मैकलेरन, अभिषेक नायर, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, रेयान हैरिस और भार्गव भट्ट.

राजस्‍थान: शेन वॉटसन, स्‍वप्निल असनोडकर, राहुल द्रविड़, अभिषेक राउत, अशोक मैनेरिया, रॉस टेलर, डी. ज्ञाग्निक, शेन वार्न, स्‍टुअर्ट बिन्‍नी, शान टेट, सिद्धार्थ त्रिवेदी 

Advertisement
Advertisement