ट्वेंटी-20 लीग में मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही कोलकाता की टीम की चुनौती पूरी तरह समाप्त हो गई है.
मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
मुनाफ पटेल की धारदार गेंदबाजी के बाद एडेन ब्लिजार्ड के तूफानी अर्धशतक की मदद से मुंबई ने एलीमिनेटर मैच में कोलकाता को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
ब्लिजार्ड ने सिर्फ 30 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली, जिसके दम पर मुंबई की टीम ने 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.
ब्लिजार्ड ने कप्तान सचिन तेंदुलकर (36) के साथ पहले विकेट के लिए 7. 5 ओवर में 81 रन की साझेदारी भी की. जेम्स फ्रेंकलिन (नाबाद 29) ने लगातार दूसरे मैच में तारणहार की भूमिका निभाते हुए अंतिम ओवरों टीम को संकट से उबारा. उन्होंने 25 गेंद का गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे. हरभजन सिंह (नाबाद 11) ने साकिब अल हसन की गेंद पर छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले मुनाफ (27 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में मुंबई की सटीक गेंदबाजी के सामने कोलकाता की टीम ने रेयान टेन डोएशे (नाबाद 70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत सात विकेट पर 147 रन बनाये.
चार दिन में कोलकाता को दो बार हराने वाली मुंबई को फाइनल में जगह बनाने के अब 27 मई को दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में बेंगलूर से भिड़ना है.
ब्लिजार्ड और तेंदुलकर ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. ब्लिजार्ड ने आस्ट्रेलिया के अपने साथी तेज गेंदबाज ब्रेट ली के पहले ओवर में ही दो चौके जड़ने के बाद इकबाल अब्दुल्ला पर भी दो चौके मारे.
ब्लिजार्ड ने रजत भाटिया की गेंद पर लांग आन पर अपना पहला छक्का जड़ा. उन्होंने ली की लगातार गेंद पर चौके और छक्के के साथ सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह अगली गेंद को भी उठाकर मारने की कोशिश में डीप प्वाइंट पर अब्दुल्ला को आसान कैच दे बैठे.
टीम ने दो गेंद बाद रोहित शर्मा का भी विकेट गंवा दिये जो कप्तान तेंदुलकर के शाट पर उन्हें देखे बिना रन के लिए दौड़ पड़े और रन आउट हो गये. तेंदुलकर भी इसके बाद जाक कैलिस की बाउंसर को पुल करने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गये और बैकवर्ड प्वाइंट पर मनोज तिवारी ने आसान कैच लपका. उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े.
कैलिस ने इसके बाद अंबाती रायुडू (12) को विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों कैच कराया जबकि साकिब ने कीरोन पोलार्ड (03) को पगबाधा करके मुंबई का स्कोर पांच विकेट पर 123 रन कर दिया. रायुडू हालांकि दुर्भाग्शाली रहे क्योंकि टीवी रीप्ले में लग रहा था कि गेंद ने उनका बल्ला नहीं छुआ है. साकिब ने टीएल सुमन (02) को आउट करके मुंबई का छठा झटका दिया लेकिन फ्रेंकलिन और हरभजन ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
इससे पहले डोएशे ने उस समय नाबाद 70 रन की पारी खेली जबकि टीम 20 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में थी. उन्होंने पठान (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 और फिर साकिब (26) के साथ 41 रन की साझेदारी की. डोएशे ने 49 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये.
तेंदुलकर ने टास जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और उनके गेंदबाजों ने 15 रन तक सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर (04) और जाक कैलिस (07) तथा श्रीवत्स गोस्वामी (00) को पवेलियन भेजकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया.
धवल कुलकर्णी ने छठे ओवर में मनोज तिवारी :04: को पगबाधा आउट करके कोलकाता की टीम को चौथा झटका दिया. मुंबई की सटीक गेंदबाजी के आगे टीम पावर प्ले के छह ओवर में 25 रन ही बना सकी. ऐसे में हालैंड के अनुभवी बल्लेबाज डोएशे ने रनों की खमोशी को तोड़ा. उन्होंने कुलकर्णी की गेंद पर चार रन के साथ खाता खोलने के बाद लसिथ मलिंगा की गेंद को भी सीमा रेखा तक पहुंचाया. उन्होंने फ्रेंकलिन की गेंद पर स्क्वायर लेग के उपर से पारी का पहला छक्का भी जड़ा.
डोएशे ने 11वें ओवर में पोलार्ड को निशाना बनाया और उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा जबकि पठान ने भी उनकी गेंद को चार रन के लिए भेजा. मुनाफ ने पठान को पोलार्ड के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. पठान ने 24 गेंद की अपनी पारी में 26 रन बनाये.
अगले ओगर में डोएशे भी भाग्यशाली रहे जब हरभजन की वाइड गेंद पर रायुडू ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया. डोएशे को साकिब के रूप में उपयोगी जोड़ीदार मिला. साकिब ने कुलकर्णी पर लगातार तीन चौकों के साथ अपने तेवर दिखाये. मलिंगा ने हालांकि उन्होंने बोल्ड करके उनकी 16 गेंद की पारी विराम लगाया जिसमें चार चौके शामिल रहे.
डोएशे ने मलिंगा की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक पूरा किया. कोलकाता की टीम ने अंतिम सात ओवर में 67 रन जोड़े.
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टी-20 के लीग मुकाबलों में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इसमें हारने वाली टीम कोलकाता अब बाहर हो गई है.
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर इस अहम मुकाबले में खेले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर ने कंधे में लगी चोट का स्कैन करवाया, जिसके बाद यह खबर आई कि वे मुंबई के खिलाफ मैच तो खेल रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडिज दौरे पर नहीं जा पाएंगे.
दूसरी ओर मुंबई के कप्तान सचिन तेंदुलकर पिछले मैच में मिली रोमांचकारी जीत से काफी उत्साहित हैं. बहरहाल, दोनों ही टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला.
टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता: गौतम गंभीर (कप्तान ), जे एच कालिस, श्रीवत्स गोस्वामी, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान, आरएन टेन दोइत्शे, रजत भाटिया, शाकिब अल हसन, ब्रेट ली, लक्ष्मीपति बालाजी, इकबाल अब्दुल्ला
मुंबई: सचिन तेंडुलकर, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, रोहित शर्मा, जे.ई.सी. फ्रैंकलिन, लसिथ मलिंगा, के. ए. पोलर्ड, धवल कुलकर्णी, अंबाती रायडू, टी. सुमन, एडेन ब्लिजार्ड