scorecardresearch
 

चेन्‍नई पर पंजाब की शानदार जीत

ट्वेंटी-20 लीग में चेन्‍नई और पंजाब के बीच मुकाबला हो रहा है. चेन्‍नई के 188 रन के जवाब में पंजाब ने अब तक 4 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
एडम गिलक्रिस्‍ट
एडम गिलक्रिस्‍ट

ट्वेंटी-20 लीग में चेन्‍नई और पंजाब के बीच मुकाबला बेहद लाजवाब रहा. रनों की धुआंधार बौछार वाले मैच में पंजाब ने चेन्‍नई को 6 विकेट से हरा दिया.

Advertisement

चेन्‍नई के 188 रन के जवाब में पंजाब ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बना डाले.  बड़े लक्ष्‍य का पीछा करते हुए पॉल वाल्‍हेटी ने शानदार शतक जमाया. वे 120 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्‍होंने अपनी पारी में 2 छक्‍के और 19 चौके जमाए.

पंजाब के बल्‍लेबाजों ने धुआंधार शुरुआत की. पंजाब का पहला विकेट एडम गिलक्रिस्‍ट के रूप में गिरा. गिलक्रिस्‍ट ने 19 रन का योगदान किया. उनका विकेट मॉर्केल ने लिया. दूसरा विकेट शॉन मार्श के रूप में गिरा. मार्श 12 रन जोड़कर रनआउट हो गए.

सनी सिंह ने 20 रन का योगदान किया और वे रणदीव की गेंद पर कैच आउट हो गए. चौथा विकेट अभिषेक नायर के रूप में गिरा. नायर बिना खाता खोले पगबाधा आउट हो गए.

इससे पहले चेन्‍नई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन का स्‍कोर खड़ा किया. चेन्‍नई की ओर से मुरली विजय ने सर्वाधिक 74 रन का योगदान किया.

Advertisement

चेन्‍नई की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती 2 गेंदों पर उसके 2 विकेट गिर गए. प्रवीण कुमार ने पहले अनिरुद्ध को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. इसके बाद सुरेश रैना उनकी गेंद पर कैच आउट हो गए.

मुरली विजय ने महज 43 गेंदों में शानदार 74 रन बनाए. अपनी पारी में उन्‍होंने 4 छक्‍के और 6 चौके जमाए. एस. बद्रीनाथ ने 66 रन का योगदान किया और वे अंत तक आउट नहीं हुए.

इससे पहले पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पंजाब की टीम ने एक बदलाव किया है. उसने तेज गेंदबाज नाथन रिमिंगटन की जगह रियान हैरिस को अंतिम एकादश में रखा है. चेन्नई ने पिछले मैच में खेलने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्‍नई: श्रीकांत अनिरुद्ध, मुरली विजय, सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ, रविचंद्रन आश्विन, स्कॉट स्टायरिस, शादाब जकाती, एम एस धोनी, सूरज रणदीव, एल्बी मोर्केल, टिम साउथी

पंजाब: एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, सनी सिंह, अभिषेक नायर, पॉल वाल्‍हेटी, रेयान मैक्‍लारेन, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, रियान हैरिस और भार्गव भट्ट

Advertisement
Advertisement