ट्वेंटी-20 लीग के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कोच्चि ने कोलकाता को 6 रन से हरा दिया. कोच्चि ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी. कोलकाता की ओर से मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान किया.
कोलकाता को पहला झटका जैक्स कालिस के रूप में लगा. कालिस 6 रन बनाकर विनय कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए.
गौतम गंभीर का बल्ला आज नहीं चल पाया. गंभीर महज 3 रन बनाकर आरपी सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
तीसरा विकेट मनविंदर बिसला के रूप में गिरा. बिसला ने 16 रन बनाए और वे रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इयोन मोर्गन 10 रन बनाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. शाकिब अल हसन महज 2 रन जोड़कर बोल्ड हो गए.
यूसुफ पठान बड़ी पारी खेले बिना महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सातवां और आठवां विकेट क्रमश: मनोज तिवारी (46) और ब्रेट ली (1) के रूप में गिरा.
इससे पहले कोच्चि की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 29 रन का योगदान किया.
कोच्चि को पहला झटका ब्रेंडन मैक्कुलम के रूप में लगा. मैक्कुलम ने 23 रन बनाए और शाकिब अल हसन की गेंद पर मौरगन को कैच दे बैठे.
पठान ने ही महेला जयवर्द्धने को एलबीडब्ल्यू आउट कर कोच्चि को दूसरा झटका दिया. कप्तान जयवर्द्धने ने 5 चौकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली.
ब्रैड हॉज का विकेट भी पठान के ही नाम रहा. हॉज ने 2 रन बनाए और पठान का दूसरा शिकार बने. पार्थिव पटेल को आउट कर यूसुफ पठान ने कोलकाता को चौथी सफलता दिलाई. पटेल ने 9 रन बनाए.
पांचवां विकेट केदार जाधव के रूप में गिरा. जाधव 12 रन जोड़कर अल हसन की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. छठा और सातवां विकेट क्रमश: रवींद्र जडेजा (29) और विनय कुमार (11) के रूप में गिरा.
इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है.
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर मैच को अपने पक्ष में करने को पूरी तरह तैयार थे. दूसरी ओर कोच्चि के कप्तान महेला जयवर्द्धने कोलकाता को शिकस्त देने को आतुर थे. अंतत: जीत कोच्चि की ही हुई.
टीमें इस प्रकार हैं:
कोच्चि: महेला जयवर्धने (कप्तान), ब्रैंडन मैक्कुलम, रवींद्र जडेजा, ब्रैड हॉज, पार्थिव पटेल, रेफी गोमेज़, आरपी सिंह, विनय कुमार, रमेश पोवार, मुथैया मुरलीधरन और केदार जाधव.
कोलकाता: जैक्स कालिस, मनविंदर बिसला, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, इयोन मोर्गन, मनोज तिवारी, रजत भाटिया, शाकिब अल हसन, इकबाल अब्दुल्ला, लक्ष्मीपति बालाजी और ब्रेट ली.