scorecardresearch
 

ट्वेंटी-20: चेन्‍नई ने दिल्‍ली को 18 रन से हराया

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शानदार फार्म में चल रहे एस बद्रीनाथ के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई ने वीरेंद्र सहवाग के बिना खेल रही दिल्ली को 18 रन से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शानदार फार्म में चल रहे एस बद्रीनाथ के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई ने वीरेंद्र सहवाग के बिना खेल रही दिल्ली को 18 रन से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया.

Advertisement

मैच का स्‍कोरकार्ड जानने के लिए यहां क्लिक करें

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 176 रन बनाये. जवाब में दिल्ली की टीम छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इरफान पठान ने 34 गेंद में 44 और वेणुगोपाल राव ने 20 गेंद में 30 रन बनाये, लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सके. चेन्नई के लिये आर अश्विन और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिये.

चेन्नई के लिये धोनी ने 31 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाये. उन्होंने इरफान पठान को आखिरी दो गेंद पर दो छक्के लगाये.

दूसरी ओर बद्रीनाथ ने 43 गेंद में 55 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टीम में जगह लगभग पक्की कर चुके बद्रीनाथ ने अपने फार्म को बरकरार रखते हुए बेहतरीन पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 9.2 ओवर में 96 रन जोड़े. आखिरी दो ओवर में 37 और आखिरी दस ओवर में 109 रन बने.

Advertisement

दिल्‍ली के लिये अजित अगरकर काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 49 रन दिये. पठान ने चार ओवर में 40 रन दिये. इस जीत के बाद चेन्नई 12 मैच में 16 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है. वहीं दिल्ली 12 मैच में आठ अंक लेकर आठवें स्थान पर खिसक गया है.

चेन्नई की पारी का आकषर्ण रहे धोनी ने आते ही अगरकर को चौका लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिये थे. धोनी और बद्रीनाथ ने शॉट खेलने के लिये ढीली गेंदों का इंतजार किया. अगरकर के दूसरे स्पैल में धोनी ने उनकी जबर्दस्त धुनाई की. दूसरी ओर से बद्रीनाथ ने धोनी को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दी. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पठान ने खतरनाक माइक हस्सी (5) को पहले ही ओवर में आउट कर दिया. सुरेश रैना (14) ने चौके और छक्के के साथ शुरूआत की. वरूण आरोन की शॉर्टपिच गेंद पर हुक शॉट खेलने के प्रयास में वह हालांकि डीप फाइन लेग में पठान को कैच दे बैठे.

इस बीच मुरली विजय ने 33 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाये. विजय को 22 के स्कोर पर जीवनदान मिला, जब आरोन की गेंद पर दिल्ली के कप्तान जेम्स होप्स उनका कैच नहीं लपक सके.

Advertisement

अगले ओवर की पहली गेंद पर बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम उनका रिटर्न कैच नहीं लपक सके. उस समय विजय का स्कोर 23 था. वह इसमें 12 रन ही जोड़ सके. अगरकर की गेंद पर सीमा रेखा के पास वेणुगोपाल राव ने उनका कैच लपका. दिल्ली की शुरूआत आक्रामक रही. नमन ओझा और डेविड वॉर्नर ने आक्रामक शॉट खेले, लेकिन विकेटों का पतन शुरू होने से टीम दबाव में आ गई.

ओझा ने 14 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाये. वहीं वार्नर ने 25 गेंद में 21 रन बनाये. ओझा को तीसरे ओवर में मोर्कल ने जकाती के हाथों लपकवाया. कोलिन इंगराम (7) अश्विन का शिकार हुए. वहीं वार्नर को ब्रावो ने पवेलियन भेजा. इसके बाद पठान और राव ने तीसरे विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी की जो दिल्ली की सबसे बड़ी साझेदारी थी. इसे अश्विन ने राव को पवेलियन भेजकर तोड़ा.

इसके बाद कोई बल्लेबाज पठान का साथ नहीं दे सका. पठान ने 34 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाये. राव ने 20 गेंद में 30 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे.

टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्‍नई: माइक हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, एम एस धोनी, एल्बी मोर्केल, एस बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, रिद्धिमान साहा, डग बॉलिंगर, रविचंद्रन आश्विन, शादाब जकाती

Advertisement

दिल्‍ली: जेम्स होप्स, ऐंड्रू मैकडोनल्ड, डेविड वॉर्नर, अजीत अगरकर, इरफान पठान, वेणुगोपाल राव, योगेश नागर, शहबाज नदीम, वरुण आरोन, नमन ओझा, कोलिन इनग्राम

Advertisement
Advertisement