मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का दावा करने वाली कांग्रेस और उसके युवराज को यह नहीं भूलना चाहिये कि प्रदेश में 40 वर्ष कांग्रेस का ही शासन रहा और इसी दौरान सबसे ज्यादा गरीब एवं बेरोजगार अन्य राज्यों में गये.
मायावती ने प्रदेश में चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर तीखें हमले करते हुये कहा कि प्रदेश के बाहर रोजी-रोटी के लिये गये लोगों को भिखारी कह कर बेइज्जत करने वाली पार्टी ने ही प्रदेश में सबसे ज्यादा शासन किया.
उन्होंने कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस अध्यक्ष की कलई सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में खुलकर सामने आ गयी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी विपक्षी दल कांग्रेस बीजेपी एवं सपा के लोग समय समय पर एक होकर सरकार और पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश करते रहे हैं इन दलों ने सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देने के झूठे आरोप लगाये, जबकि इन दलों को आरोप लगाने का ही अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप लगाने वाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की 31 माह पुरानी केन्द्र सरकार के कार्यकाल में 82 घोटाले अभी तक सामने आ चुके है.