दो दशक पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि बना लखनऊ तब से भारतीय जनता पार्टी का अभेद्य किला माना जाता है, लेकिन अब इस किले को बचाने के लिए भाजपा ने पार्टी उपाध्यक्ष, सांसद पुत्र सहित ‘हैट्रिक’ मार चुके तीनों विधायकों की फौज उतार दी है.
कई अन्य दलों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. लखनऊ संसदीय क्षेत्र के तहत आठ विधानसभा सीटों पर वर्ष 2007 में शहरी क्षेत्र में पड़ने वाली चारों सीटो पर भाजपा का कब्जा था. अब स्थिति इस प्रकार है कि भाजपा के कब्जे में तीन, जबकि बसपा दो, कांग्रेस, सपा और राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के कब्जे में एक-एक सीट है.
लखनऊ संसदीय क्षेत्र के अपने किले को ध्वस्त होने से बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जहां इस बार अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र के साथ-साथ ‘हैट्रिक’ बना चुके तीनों विधायकों पर फिर दांव लगाया है. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद लाल जी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी परिसीमन में नई विधानसभा सीट लखनऊ उत्तर से अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
नये परिसीमन में पहले की आठ विधानसभा सीटों के स्थान पर अब एक सीट की बढोत्तरी हो गयी है और 30.26 लाख मतदाताओं में से सवा लाख युवा मतदाता आगामी 19 फरवरी को अपने मतों का प्रयोग कर प्रत्याशियों का चयन करेंगे. लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कद्दावर नेता कलराज मिश्र, समाजवादी पार्टी की जूही सिंह तथा कांग्रेस के रमेश श्रीवास्तव के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है. इस सीट पर कुल 30 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं.
परिसीमन के बाद सृजित हुई लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट पर लखनऊ के सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी के सामने कांग्रेस नेता नीरज बोरा सहित कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां पर सांसद लाल जी टंडन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट पर ‘हैट्रिक’ मार चुके भाजपा के सुरेश श्रीवास्तव और परिसीमन के बाद उपचुनाव में चुनाव जीते कांग्रेस के वर्तमान विधायक श्याम किशोर शुक्ला के बीच सीधी टक्कर हो रही है. यहां से कुल 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. रीता जोशी बहुगुणा अपनी किस्तम आजमा रही हैं.
वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद लाल जी टंडन को वह कड़ी चुनौती दे चुकी हैं उनके मुकाबले में भाजपा के ‘हैट्रिक’ मार चुके सुरेश तिवारी सहित 25 प्रत्याशी इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. तीन बार चुनाव जीत चुके भाजपा विधायक विद्यासागर गुप्ता इस बार सीट बदल कर लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है और चौथी बार विधानसभा में प्रवेश पाने के लिए सपा के रविदास मेहरोत्रा और कांग्रेस के फाकिर सिद्दीकी के साथ त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे हुए हैं. यहां पर कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मोहनलालगंज विधानसभा सीट से राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के आर के चौधरी दो बार इस सीट पर चुनाव जीत चुके हैं और ‘हैट्रिक’ मारने के लिए एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 19 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. बक्शी तालाब विधानसभा सीट से प्रदेश सरकार में मंत्री और बसपा विधायक नकुल दुबे चुनाव मैदान में है, यहां पर कुल 26 उम्मीदवार है.
सरोजनीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के गौरव चौधरी, भाजपा के वीरेन्द्र तिवारी, समाजवादी पार्टी के शारदा प्रताप शुक्ल और बसपा के शिवशंकर सिंह सहित 26 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बसपा के कब्जे में रही मलिहाबाद (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बसपा ने अपने विधायक डा.सिद्धार्थ शंकर पर भरोसा दिखाया है तो वहीं भाजपा के राजेश कुमार, कांग्रेस के डा. जगदीश चन्द्रा और समाजवादी पार्टी के इंदल कुमार सहित 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
आगामी 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने रोड शो करके जहां कांग्रेस के पक्ष में फिजा बनाने की कोशिश की वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सहित तमाम बड़े नेता भाजपा का गढ़ बचाने की मुहिम में लगे दिखे. फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.