scorecardresearch
 

UP चुनाव: चौथे चरण में 57 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. इस चरण में करीब 57 फीसदी प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
X
अबकी बार किसकी सरकार
अबकी बार किसकी सरकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. इस चरण में करीब 57 फीसदी प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

कुल 967 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गई. इस चरण में राजधानी लखनऊ सहित 11 जिलों की 56 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. मतगणना छह मार्च को होगी.

इस चरण में जिन जिलों में मतदान हुआ, उनमें हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फरु खाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, छत्रपतिशाहूजी महाराज नगर, फतेहपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं.

राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने रविवार देर शाम लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चौथे चरण में 57.20 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 59.80 फीसदी मतदान रायबरेली में और सबसे कम 52.86 फीसदी प्रतापगढ़ में दर्ज किया गया.

राजधानी लखनऊ में 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां केवल 36 फीसदी मतदान हुआ था.

बीते तीन चरणों की तरह राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी मतदान 60 फीसदी से अधिक या उसके आस-पास होने की उम्मीद जता रहे थे. सबसे ज्यादा 62 फीसदी मतदान पहले चरण में हुआ था.

Advertisement

सिन्हा ने कहा, 'मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई. पर्ची न मिलने और मतदाता सूची में नाम न होने जैसी छिटपुट शिकायतों को छोड़ दें तो पूरा मतदान शिकायत मुक्त रहा. चुनाव वाले किसी जिले से हिंसा या किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली.'

रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र के मुंशीगंज मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के लिए हुए हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें कुछ लोगों को चोट आई.

उधर, लखनऊ के आलमबाग स्थित मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी रज्जन लाल (55) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सहायक अध्यापक रज्जन लाल की जनता इंटर कॉलेज में ड्यूटी लगी थी. वहीं चित्रकूट में जनसेवा इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण लोगों ने हंगामा किया.

विकास कार्य न होने से नाराज कन्नौज जिले के दो गांवों- नेकपुर और चचासांडा गांव के करीब दो हजार लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर जनप्रतिनिधियों के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया.

इस चरण में करीब 1.74 करोड़ मतदाताओं को 91 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 967 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करना था. मतदाताओं में 95.83 लाख पुरुष और 78.30 लाख महिलाएं थीं. मतदान के लिए 29 हजार से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. इस चरण में कुल 18,610 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

Advertisement

स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी), पुलिस और होमगार्ड के एक लाख से अधिक जवान तैनात किए गए थे.

चौथे चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है, उनमें कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी एवं कांग्रेस नेता लुइस खुर्शीद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता कलराज मिश्र, समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के मंत्री अब्दुल मन्नान और पीस पार्टी के महासचिव अखिलेश सिंह शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement