उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी (सपा) 163 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. प्राप्त रुझानों में सपा फिलहाल 163 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बसपा 94 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे तथा भाजपा 54 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर है.
कांग्रेस एवं रालोद गठबंधन 50 सीटों पर आगे चलकर चौथे पायदान पर है जबकि 12 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाले जिले रायबरेली की पांच में से तीन सीटों पर कांग्रेस फिलहाल पीछे चल रही है जबकि पार्टी महासचिव राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाले जिले अमेठी की पांच में से चार सीटों पर कांग्रेस पीछे चल रही है.
भाजपा के कलराज मिश्र (लखनऊ पूरब), सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव (जसवंतनगर), प्रदेश बसपा अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (पडरौना), भाजपा के गोपाल टंडन (लखनऊ उत्तरी), अपना दल की महासचिव अनुप्रिया पटेल (रोहनिया) से आगे चल रही हैं.
इसके अलावा राज्य के मंत्री नकुल दुबे (बख्शी का तालाब), उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी (लखनऊ कैंट) तथा केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी राकेश वर्मा (दरियाबाद) फिलवक्त पीछे चल रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही (पथरदेवा) से फिलहाल तीसरे नम्बर पर चल रहे हैं.