scorecardresearch
 

पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठीं उमा भारती

उत्तर प्रदेश के महुआ जिले की चरखारी विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने साथ एक सिपाही द्वारा बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को धरने पर बैठ गयीं.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

उत्तर प्रदेश के महुआ जिले की चरखारी विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने साथ एक सिपाही द्वारा बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को धरने पर बैठ गयीं.

Advertisement

जिले के पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तेन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ प्रचारक मूर्ति लेने गौरहारी जा रहे थे. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ये कार्यकर्ता लोगों में पैसे बांट रहे हैं. यह खबर पाने के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर चरखारी थाने में एक मामला दर्ज कर लिया.

गुप्तेन ने बताया, ‘जब इस बात का पता उमा भारती को लगा तो वह चरखारी थाने आयीं. वहां थाने में प्रवेश करने के दौरान उमा ने एक सिपाही पर खुद से बदसलूकी करने और बंदूक तानने का आरोप लगाया. हालांकि, इस आरोप में दम नहीं है.’

उन्होंने बताया कि अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर उमा चरखारी थाने में पिछले तीन घंटे से धरने पर बैठी हैं. चुनाव आयोग की पर्यवेक्षिका सुनीता त्रिपाठी और जिलाधिकारी मुत्थु कुमारस्वामी उमा को मनाने की कोशिश में लगे हैं. करीब 400-500 की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव भी किया.

Advertisement
Advertisement