वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में गलत फैसलों के कारण भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आलोचना किये जाने के बाद विवादास्पद आस्ट्रेलियाई अंपायर डेरिल हार्पर ने 6 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से हटने का फैसला किया.
अब उनकी जगह आईसीसी अंपायरों की एमिरेट्स एलीट पैनल के इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरोग मैच में अपांयरिंग करेंगे. तीसरा टेस्ट एलीट पैनल में बतौर अंपायर हार्पर का अंतिम मैच था.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘एमिरेट्स एलीट पैनल अंपायर डेरिल हार्पर ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह जुलाई से डोमिनिका में होने वाले मैच से हटने का फैसला किया. आईसीसी को श्रृंखला के बचे हुए मैचों में अंपायरिंग के लिये उन पर पूरा भरोसा था, इसके बावजूद उन्होंने यह फैसला किया.’ आईसीसी के प्रबंध निदेशक (क्रिकेट) डेविड रिचर्डसन ने हार्पर के फैसले पर अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना ‘अनुचित’ थी.
रिचर्डसन ने कहा, ‘कुछ अनुचित आलोचना के संदर्भ में डेरिल ने हमें बताया कि वह अंतिम टेस्ट में अंपायरिंग नहीं करना चाहते.’ रिचर्डसन ने कहा, ‘डेरिल के आंकड़े दर्शाते हैं कि टेस्ट में भारतीय टीम वाले मैचों में उनके सही फैसलों का प्रतिशत 96 है जो किसी भी शीर्ष स्तर के अंपायर के अंतरराष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है.’
उन्होंने कहा, ‘हमें श्रृंखला पूरी करने के लिये डेरिल पर पूरा भरोसा था. हम इस फैसले पर अफसोस करते हैं लेकिन इसका सम्मान भी करते हैं. यह शर्मनाक है कि इससे उन्हें एलीट पैनल में टेस्ट मैच अंपायर के तौर पर अपने अंतिम मैच में खड़ा होने का मौका नहीं मिल पाया जबकि उन्होंने 1994 से अंपायर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय आगाज के बाद से इस खेल की इतनी सेवा की है.’
59 वर्षीय अंपायर हार्पर ने क्रिकेट में अंपायरिंग की शुरुआत करने के बाद से अब तक 95 टेस्ट, 174 वनडे और 10 टी20 मैच में अंपायरिंग कर चुके है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में हार्पर के गलत फैसलों की आलोचना की थी और एक सीनियर क्रिकेटर ने कहा था कि वे तीसरे मैच में उन्हें अंपायरिंग के लिये नहीं चाहते.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में हार्पर के फैसलों पर अपनी निराशा छुपायी नहीं थी. भारत ने पहले टेस्ट में 63 रन से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद धोनी ने कहा, ‘अगर सही फैसले किये जाते तो मैच इससे पहले ही खत्म हो जाता और हम अब तक होटल में होते.’