यदि वीरेंद्र सहवाग आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम कप्तानी की भूमिका और खुद की खराब फार्म से उबरने के लिये चिंतित हैं तो उन्हें वाका पर नेट्स पर अभ्यास के दौरान ऐसा कोई संकेत नहीं दिया.
राहुल द्रविड़ से लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर ने नेट्स पर अच्छा खासा समय बिताया लेकिन सहवाग ने बिना पैड पहने थ्रोडाउन और धीमी गेंदबाजी के सामने हल्का फुल्का अभ्यास किया. नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर तीसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिये एक मैच का प्रतिबंध लगा है और अब भारत का भाग्य बदलने की जिम्मेदारी सहवाग के कंधों पर है.
दुनिया में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज की ख्याति रखने वाले सहवाग ने 95 टेस्ट मैच में 50.93 की औसत से 8098 रन बनाये हैं लेकिन वर्तमान दौरे में वह छह पारियों में 19.67 की औसत केवल 118 रन बना पाये हैं. सहवाग की पिछले दौरे में एडिलेड से अच्छी यादें जुड़ी हैं जहां इस श्रृंखला का चौथा और आखिरी मैच खेला जाएगा. उन्होंने इस मैदान पर तब 151 रन की पारी खेली थी.
भारतीय खिलाड़ी दो समूहों में वाका पर पहुंचे. पहला समूह सुबह दस बजे पहुंचा जिसमें चोटी के अधिकतर बल्लेबाज तथा गेंदबाज प्रज्ञान ओझा और अभिमन्यु मिथुन शामिल थे. दूसरा बैच 11 बजे आया जिसमें वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और स्वयं सहवाग तथा गेंदबाज इशांत शर्मा, विनय कुमार और रविचंद्रन अश्विन शामिल थे.
फ्लैचर ने इसके अलावा युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ भी काफी समय बिताया. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को इस पूरी श्रृंखला में इंतजार ही करना पड़ा तथा एडिलेड में भी उनका इंतजार बढ़ ही सकता है. फ्लैचर ने उन्हें विशेषकर उठती हुई गेंदों को प्वाइंट के ऊपर से खेलने को लेकर कुछ टिप्स दिये. विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी की. धोनी पर प्रतिबंध लगने के बाद अब यह तय है कि साहा को एडिलेड में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ेगी.
गंभीर ने बाद में उनके बारे में कहा, ‘वह बहुत अच्छा विकेटकीपर है. उम्मीद है कि वह कुछ रन भी बनाएगा.’ मीडिया मैनेजर जीएस वालिया ने घोषणा की कि टीम 18, 19 और 20 जनवरी को अभ्यास नहीं करेगी. बुधवार को टीम पर्थ से एडिलेड के लिये रवाना होगी तथा अगले दो दिन विश्राम करेगी. इसके बाद वह 21 जनवरी को ही नेट पर अभ्यास करेगी.