scorecardresearch
 

ओलंपिक की खातिर मोनाको डायमंड लीग से हटे बोल्ट

फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक खेलों से पहले पूरी तरह फिट रहने की कवायद के तहत मोनाको में 20 जुलाई को होने वाली डायमंड लीग से नाम वापस ले लिया है.

Advertisement
X
उसैन बोल्ट
उसैन बोल्ट

फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक खेलों से पहले पूरी तरह फिट रहने की कवायद के तहत मोनाको में 20 जुलाई को होने वाली डायमंड लीग से नाम वापस ले लिया है.

Advertisement

बोल्ट के कोच ग्लेन मिल्स ने बयान जारी करके यह जानकारी दी. मिल्स ने बोल्ट के ट्विटर पेज के जरिये जारी बयान में कहा, ‘किंग्सटन में पिछले सप्ताहांत राष्ट्रीय ट्रायल्स में उसैन को मामूली समस्या पैदा हुई. पूरी सतर्कता से आकलन करने के बाद मैंने मोनाको में 20 जुलाई को होने वाली सैमसंग डायमंड लीग से उनका नाम वापस ले लिया ताकि उन्हें उपचार तथा लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिये पर्याप्त समय मिल सके.’

बोल्ट अभी 100 और 200 मीटर के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी हैं. पिछले सप्ताह जमैका ओलंपिक ट्रायल्स में 200 मीटर दौड़ के बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. उनका ट्रैक पर ही उपचार किया गया था.

Advertisement
Advertisement