scorecardresearch
 

विराट ने उंगली दिखाई, हो सकती है कार्रवाई

विराट कोहली ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन दर्शकों की तरफ उंगली दिखाते कैमरे पर पकड़े गए हैं और अब उनकी इस हरकत पर कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन दर्शकों की तरफ उंगली दिखाते कैमरे पर पकड़े गए हैं और अब उनकी इस हरकत पर कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement

विराट ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को जवाबी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. लेकिन जब दर्शक आपकी मां और बहन पर भद्दी टिप्पणियां करें तो इससे बुरा क्या हो सकता है.’

इस पर इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा, ‘हाहाहा. आस्ट्रेलिया में आपका स्वागत है दोस्त.’ कोहली ने इस पर जवाब लिखा, ‘ऐसा बुरा तो कभी कहीं नहीं सुना.’

कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के तहत कार्रवाई को सकती है जो किसी दूसरे खिलाड़ी, अंपायर, सहयोगी स्टाफ या अन्य व्यक्ति की ओर अभद्र इशारा करने से संबंधित है.

दरअसल यह वाक्या तब का है जब आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (251 नाबाद) और रिकी पोंटिंग (134) के बीच 288 रन की साझेदारी चल रही थी. इसी दौरान कोहली को दर्शकों की तरफ बीच की उंगली दिखाते हुए कैमरे ने कैद कर लिया.

Advertisement

कोहली को यदि दोषी पाया गया तो उसे न्यूनतम मैच फीस का आधा जुर्माना और अधिकतम एक टेस्ट का निलंबन झेलना पड़ सकता है. अभी तक मैदानी अंपायरों ने मैच रैफरी रंजन मदुगले के सामने यह मसला नहीं उठाया है.

इसी तरह की एक घटना में लीवरपूल के स्ट्राइकर लुई सुआरेज पर एक मैच का प्रतिबंध लग गया था जिन्होंने फुलहम के दर्शकों की ओर अभद्र इशारा किया था.

पिछले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के दौरान महीने कोहली को अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये फटकारा गया था.

Advertisement
Advertisement