विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने से पहले अपने कोच राजकुमार शर्मा से वादा किया था कि वह चार टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में अपना पहला शतक जरूर लगाएंगें और मध्यक्रम के इस युवा बल्लेबाज ने एडिलेड में विषम परिस्थितियों में 116 रन की पारी खेलकर अपना वादा पूरा किया.
शर्मा ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि उसने गणतंत्र दिवस पर शतक लगाया है. उसने जाने से पहले ही मुझे वादा किया था कि वह अपना पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया में लगाएगा. पिछले मैच (पर्थ) में वह चूक गया था लेकिन इस मैच से पहले उसने मुझसे कहा था कि वह यहां जरूर अपना वादा पूरा करेगा.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि वह अपना वादा पूरा करने में सफल रहा. पर्थ में भी शतक पूरा कर लेता लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के कारण उसकी एकाग्रता भंग हो गयी थी. इसके बाद उसने मुझे फोन करके कहा था कि चिंता मत करना, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और जल्द ही शतक लगाने में सफल रहूंगा.
कोहली ने ऐसे समय में शतक लगाया जब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेन्द्र सहवाग रन बनाने के लिये जूझ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने भारतीय शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया था. उन्होंनें भारतीय पारी शुरू होने से पहले अपने कोच के साथ लम्बी मंत्रणा करके रणनीति तैयार की थी.
शर्मा ने कहा, ‘मैंने उसकी हर पारी का गहराई से अध्ययन करता हूं. मैंने पाया कि शुरू में कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में गेंद बल्ले का किनारा ले लेती है. इसलिए मैंने उससे कहा था कि वह पारी के शुरू में कवर ड्राइव लगाने की कोशिश नहीं करे. उसने एडिलेड की पहली पारी में इस पर पूरी तरह से अमल किया.’
शर्मा ने कहा, ‘एक बार लय में आने के बाद उसने पूरे विश्वास के साथ कवर ड्राइव भी किये. यह बहुत अच्छी पारी थी. विकेट पिछले तीन मैचों जैसा नहीं था लेकिन टिक कर खेलना जरूरी था और उसने यही किया.’
कोहली ने कैनबरा में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 132 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद अगले दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 43 रन ही बना पाये थे जिसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर थे लेकिन पहले पर्थ और अब एडिलेड में उन्होंनें अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया.
पर्थ में कोहली ने 75 रन की पारी खेली. तब एक ओवर में ही तीन विकेट गिरने के कारण कोहली ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया था और अपना विकेट गंवा दिया था. दोनों बार वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए लेकिन एडिलेड में उनके खिलाफ दिये गये फैसले से शर्मा खुश नहीं थे.
शर्मा ने कहा, ‘उसे गलत आउट दिया गया. गेंद तब बाहर निकल रही थी लेकिन यह खेल का हिस्सा है.’
कोहली का यह आठवां टेस्ट मैच है. वह पिछले तीन साल से भी अधिक समय से एक दिवसीय टीम के नियमित सदस्य हैं और अभी तक 74 वनडे में 46.88 की औसत से 2860 रन बना चुके हैं जिसमें आठ शतक भी शामिल है.