लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली से प्रभावित पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि यदि वह इसी तरह मेहनत करता रहा तो भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बन सकता है.
अकरम ने कहा, ’वनडे क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन अच्छा है. लेकिन अब आगे बढने का समय आ गया है. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ या वीवीएस लक्ष्मण जैसा बनना चाहिये और विराट के जेहन में भी यही होगा.’ उन्होंने अपने कॉलम में लिखा, यदि वह खेल के सभी पहलुओं में मेहनत करता रहा तो भविष्य में भारत का कप्तान बन सकता है. मुझे इसमें कोई शक नहीं है . उसमें अच्छे कप्तान के सारे लक्षण हैं.’ अकरम ने हालांकि कहा कि कोहली को खुद को टेस्ट क्रिकेट में भी साबित करना होगा.
उन्होंने कहा, विराट काफी प्रतिभाशाली और आत्मविश्वास से लबरेज है. उसे हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी.’ अकरम ने ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स डाटकाम पर अपने लेख में आफ स्पिनर आर अश्विन की भी जमकर तारीफ की.