वीरेंद्र सहवाग की जिम्मेदारी भरी रिकार्ड पारी और युवा सनसनी विराट कोहली के जोरदार शतक से भारत ने दसवें विश्व कप के पहले मैच में आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया."/> वीरेंद्र सहवाग की जिम्मेदारी भरी रिकार्ड पारी और युवा सनसनी विराट कोहली के जोरदार शतक से भारत ने दसवें विश्व कप के पहले मैच में आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया."/> वीरेंद्र सहवाग की जिम्मेदारी भरी रिकार्ड पारी और युवा सनसनी विराट कोहली के जोरदार शतक से भारत ने दसवें विश्व कप के पहले मैच में आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया."/>
 

सहवाग का धमाल तो कोहली ने किया कमाल

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जिम्मेदारी भरी रिकार्ड पारी और युवा सनसनी विराट कोहली के जोरदार शतक से भारत ने दसवें विश्व कप के पहले मैच में आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जिम्मेदारी भरी रिकार्ड पारी और युवा सनसनी विराट कोहली के जोरदार शतक से भारत ने दसवें विश्व कप के पहले मैच में आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

सहवाग ने 175 रन की बेहतरीन पारी खेलकर कपिल देव के 1983 के स्कोर की याद ताजा कर दी. यह उनके कैरियर का सर्वोच्च स्कोर भी है. कोहली ने भी सचिन तेंदुलकर (28) और गौतम गंभीर (39) के आउट होने के बाद पूरी जिम्मेदारी से खेलते हुए नाबाद 100 रन बनाये.

दिल्ली के इन दोनों बल्लेबाजों के आगे बांग्लादेश के गेंदबाज पूरी तरह असहाय दिखे. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये केवल 24 ओवर में 203 रन की साझेदारी करके बांग्लादेशी कप्तान साकिब अल हसन का टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को भी गलत साबित कर दिया.

सहवाग 48वें ओवर में आउट हुए और इस तरह से पूरे 50 ओवर तक खेलने के अपने लक्ष्य को काफी हद तक हासिल करने में भी सफल रहे. उन्होंने अपनी पारी में 140 गेंद खेली तथा 14 चौके और पांच छक्के लगाये. दूसरी तरफ कोहली की 83 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं.

सहवाग को अपने विस्फोटक तेवरों के लिये जाना जाता है लेकिन शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेली गयी उनकी पारी आक्रामकता, धर्य, एकाग्रता, कलात्मकता और कौशल का शानदार मिश्रण थी. उन्होंने इस विश्व कप की पहली गेंद ही कवर क्षेत्र से चार रन के लिये भेजी और शैफीउल इस्लाम के इसी ओवर में फिर से चौका जड़ा.

Advertisement
Advertisement