scorecardresearch
 

टेनिस में विष्णु वर्धन पहले दौर में बाहर

लंदन ओलम्पिक में भारतीय टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन पुरुषों के एकल मुकाबले में पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए. विष्णु वर्धन को सोमवार को स्लोवानिया के ब्लाज काविकिक ने 6-3,6-2 से सीधे सेटों में हराया.

Advertisement
X
विष्णु वर्धन (दाएं)
विष्णु वर्धन (दाएं)

लंदन ओलम्पिक में भारतीय टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन पुरुषों के एकल मुकाबले में पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए. विष्णु वर्धन को सोमवार को स्लोवानिया के ब्लाज काविकिक ने 6-3,6-2 से सीधे सेटों में हराया.

Advertisement

यह मुकाबला एक घंटे एवं 12 मिनट तक चला. वर्धन को किस्मत से टेनिस के एकल मुकाबले में खेलने का अवसर मिला था. दरअसल जर्मनी के फिलीप कोलश्राइबर के चोट के कारण नाम वापस लेने के कारण उन्हें एकल मुकाबले में खेलने का मौका मिला.

25 साल के वर्धन अब लिएंडर पेस के साथ पुरुष युगल मुकाबले में भारत की चुनौती पेश करेंगे. पहले दौर में वर्धन एवं पेस का सामना नीदरलैंड्स के राबिन हास एवं जीन रोजर के साथ होगा.

Advertisement
Advertisement