लंदन ओलम्पिक में भारतीय टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन पुरुषों के एकल मुकाबले में पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए. विष्णु वर्धन को सोमवार को स्लोवानिया के ब्लाज काविकिक ने 6-3,6-2 से सीधे सेटों में हराया.
यह मुकाबला एक घंटे एवं 12 मिनट तक चला. वर्धन को किस्मत से टेनिस के एकल मुकाबले में खेलने का अवसर मिला था. दरअसल जर्मनी के फिलीप कोलश्राइबर के चोट के कारण नाम वापस लेने के कारण उन्हें एकल मुकाबले में खेलने का मौका मिला.
25 साल के वर्धन अब लिएंडर पेस के साथ पुरुष युगल मुकाबले में भारत की चुनौती पेश करेंगे. पहले दौर में वर्धन एवं पेस का सामना नीदरलैंड्स के राबिन हास एवं जीन रोजर के साथ होगा.