वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों के लंदन में आयोजन के मद्देनजर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लंदन की यात्रा कर सकते हैं.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पुतिन ने मेक्सिको के लॉस कैबोस में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद कहा कि ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव रूसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे.
उन्होंने कहा, 'लेकिन मेरे भी ओलंपिक खेलों में शामिल होने की संभावना है. मैं वहां जूडो प्रतियोगिताएं देखना चाहता हूं.'
पुतिन ने कहा, 'खैर, वह निजी यात्रा होगी.'
लंदन 27 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा.