scorecardresearch
 

कौन होगा पंजाब किंग, आज हो जाएगा साफ

पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद मतों की गिनती के लिए जालंधर में पूरी तैयारी हो गयी है और मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए आब्जर्वर तथा माइक्रो आब्जर्वर भी यहां पहुंच गए हैं.

Advertisement
X

पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद मतों की गिनती के लिए जालंधर में पूरी तैयारी हो गयी है और मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए आब्जर्वर तथा माइक्रो आब्जर्वर भी यहां पहुंच गए हैं.

Advertisement

जालंधर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी प्रियांक भारती ने बताया, ‘मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जालंधर में मतों की गिनती के लिए सभी नौ विधानसभा सीटों के लिए अलग अलग मतगणना केंद्र बनाये गए हैं.’

उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना केंद्र के सभी टेबल पर वीडियो कैमरा लगाया जाना था, लेकिन अब आयोग ने इस निर्देश को वापस ले लिया गया है. अब टेबल पर वीडियो कैमरे नहीं लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे से होगी. इस दौरान पहले डाक से मिले मत पत्रों की गिनती की जाएगी उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए सभी आब्जर्वर और माइक्रो आबजर्वर भी यहां पहुंच चुके हैं. जालंधर जिले में नौ विधानसभा सीटें हैं जिन पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल के कई दिग्गज अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement