scorecardresearch
 

विंबलडन चैंपियन फेडरर की निगाहें अब ओलंपिक एकल स्वर्ण पर

सातवीं बार विंबलडन चैंपियन बनने के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर की निगाहें अब ओलंपिक स्वर्ण पदक पर लगी हैं.

Advertisement
X

सातवीं बार विंबलडन चैंपियन बनने के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर की निगाहें अब ओलंपिक स्वर्ण पदक पर लगी हैं.

Advertisement

लंदन ओलंपिक में टेनिस प्रतियोगिता आल इंग्लैंड क्लब में आयोजित की जायेगी जो फेडरर का पसंदीदा कोर्ट है.

स्विस स्टार फेडरर ने कहा, ‘मैं भी मानता हूं कि विंबलडन जीतने के बाद मैं प्रबल दावेदार बन गया हूं. अब मैं विंबलडन चैंपियन हूं और झे लगता है कि ओलंपिक में इससे मेरे आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी. कुछ मायनों में इससे थोड़ा दबाव कम होगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने विंबलडन जीत लिया है तो इस साल मेरे ओलंपिक खेलने को लेकर भी काफी हाइप बन गयी है.’

फेडरर खेल गांव में नहीं रहेंगे बल्कि वह ऑल इंग्लैंड क्लब के करीब ठहरेंगे, जहां वह आमतौर पर ठहरते हैं.

फेडरर पहले ही तीन ओलंपिक में खेल चुके हैं और वह अपनी पत्नी मिर्का से भी 2000 ओलंपिक के दौरान मिले थे जो पूर्व टेनिस खिलाड़ी है. वह दो बार ओलंपिक उद्घाटन समारोह में स्विट्जरलैंड का ध्वजवाहक बन चुके हैं.

Advertisement
Advertisement