टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को कैंसर है और वह इस समय अमेरिका में कीमोथेरपी करवा रहे हैं. युवराज के फीजियो जतिन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि युवराज अमेरिका में कैंसर की कीमोथेरपी करवा रहे हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है. जतिन ने कहा कि घबराने की बात नहीं है, युवराज का कैंसर पहली स्टेज में है.
अमेरिकी डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी सर्जरी की जरूरत नहीं है. जतिन के मुताबिक युवराज मई तक ठीक हो जाएंगे. युवराज के परिवार की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.