scorecardresearch
 

युवराज ने ट्विटर पर लगायी ताजा तस्वीर

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह फेफड़े के कैंसर के उपचार के लिये कीमोथेरेपी करा रहे हैं और उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर अपनी ताजा फोटो लगायी है जिसमें उनके सिर पर बाल नहीं हैं. इस फोटो में उपचार (कीमोथेरेपी) का प्रभाव साफ दिख रहा है क्योंकि उनके सिर पर बाल नहीं हैं.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

Advertisement

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह फेफड़े के कैंसर के उपचार के लिये कीमोथेरेपी करा रहे हैं और उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर अपनी ताजा फोटो लगायी है जिसमें उनके सिर पर बाल नहीं हैं. इस फोटो में उपचार (कीमोथेरेपी) का प्रभाव साफ दिख रहा है क्योंकि उनके सिर पर बाल नहीं हैं.

युवराज ने साइट पर अपनी नयी फोटो लगायी है जिसमें उनके सिर पर बाल नहीं हैं और साथ ही लिखा है कि अंतत: बाल चले गये हैं लेकिन यह खिलाड़ी पिछले महीने से अमेरिका में हैं और अभी बोस्टन में कैंसर अनुसंधान संस्थान में कीमोथेरेपी करा रहा है.

अपने रूटीन के बारे में बताते हुए युवराज ने ट्वीट किया कि इतने समय बाद जिम में 20 मिनट बिताना, अच्छा लगा. अमूल के नये प्रिंट विज्ञापन के बारे में उन्होंने लिखा है कि अमूल का नया विज्ञापन काफी अच्छा है, मुझे कहना पड़ेगा. इस दुग्ध उत्पाद की कंपनी के नये विज्ञापन की टैगलाइन है ‘यु एंड वी विल फाइट इट आउट टूगेदर.'

Advertisement

युवराज ने पहले लिखा था कि मैं इससे लड़ूंगा और मजबूत इंसान की तरह वापसी करूंगा क्योंकि मेरे साथ देशवासियों की प्रार्थना है. मीडिया के सहयोग और मेरी निजता का सम्मान करने के लिये शुक्रिया. उन्होंने लिखा था कि मैं हर दिन वापसी करने के बारे में सोचता हूं. मैं भारतीय टीम की जर्सी पहनकर दोबारा अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं, जय हिंद. युवी ने 37 टेस्ट खेलकर 34.80 के औसत से 1775 रन बनाये हैं.

वहीं वनडे कैरियर में उन्होंने 274 मैच में 37.62 के औसत से 8051 रन जोड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल भारतीय टीम की विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका निभायी थी.

Advertisement
Advertisement